सोमवार, 9 जुलाई 2018

राजस्थान में बारिश को तरसी अंखियाें को मिलने वाला है सुकून

जयपुर। राजस्थान में मानसून आए सप्ताहभर से ज्यादा समय बीत गया। बारिश का इंतजार करते-करते प्रदेवासियों की आंखें पथरा गई हैं, लेकिन मानसून मेहरबान नहीं हो रहा। मानसून की ये बेरुखी प्रदेशवासियों को तपा रही है।

रूठे मानसून को मनाने के लिए कई जगह लोग हवन-यज्ञ कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल मानसून मेहरबान नहीं हो रहा। अगर मानसून कहीं बरसा है तो वह है उदयपुर संभाग में, यहां बांसवाड़ा में अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश के बाकी हिस्से में बारिश नहीं होने के कारण ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया। मानसून ने राजस्थान प्रदेश में 27 जून को दस्तक दी थी। मानसून के आगमन पर मन हर्षित हो गया था, लेकिन 9 दिन बाद तक इसने लोगों को तरसाए रखा।

अब राजस्थान के मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 या 12 जुलाई से बारिश होने का अनुमान जताया है। राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक जीएस नगराले ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ होने से मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय नहीं हो सका, अब यह 10 या 12 जुलाई से प्रदेशभर में सक्रिय हो जाएगा। रविवार को उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और श्रीगंगानगर समेत कुछ शहरों में बारिश हुई। बाकी शहर तपते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें