रविवार, 15 जुलाई 2018

युवा जद (यू0) ने किया विधान सभा स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति हर बूथ पर यूथ करेगा निगेेहबानी

पटना । युवा जद (यू0) की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमेे विधान सभा स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की गयी। इस बैठक में युवा जद (यू0) के प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी जिलाध्यक्षों ने अपनी भावनाओं को युवा जद (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष सह् विधायक अभय कुशवाहा के समक्ष रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष सह् राज्य सभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राजनीतिक दल का रीढ़ होता है। जनता दल (यू0) बिहार के युवाओं को सजग रहने का आह्वाहन करती है। साथ हीं उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आनेवाले समय में युवाओं के उपर और अधिक जिम्मेवारी दी जायेगी।




इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुये अभय कुशवाहा ने कहा कि युवा जद (यू0) अब केवल जिला एवं पंचायत स्तर पर ही नहीं बल्कि बूथ स्तर तक अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायेगी। इस हेतु हर बूथ पर एक यूथ को खड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलाध्यक्ष सहित पंचायत अध्यक्षों को जवाबदेही  है और प्रदेश पदाधिकारियों को 165 विधान सभा प्रभारी नियुक्ति किया गया है तथा कुछ नये पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।

उन्होंने युवाओं को सचेत रहने की सलाह देते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी की ट्रीपल ‘‘सी’’ से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करने का संकल्प राज्यहित एवं देशहित में एक बड़ा कदम है। जिसपर हम युवाओं का भी चलना होगा। भ्रष्टाचार, सम्प्रदायवाद और अपराध यह किसी भी राज्य के विकास को अवरूद्व कर सकता है। आज जिस तरह से जाति की राजनीति कर विपक्ष एक जाति विशेष और एक धर्म विशेष के वोटों पर अपना एकाधिकार समझने का प्रयास कर रही है, उसे युवा जदयू अपने बूथ स्तर के कार्यकओं के साथ बेनकाब करेग।

माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों के बिहार में न्याय के साथ विकास का सिलसिला जारी रहेगा। युवा इसे जन-जन तक पहुँचायेंगे और नापाक मंसूबों को चकनाचूर करेगे।
इस अवसर पर विधान पारिषद सदस्य  संजय कुमार सिंह उर्फ गाॅंधी जी, प्रदेश महासचिव सह् मुख्यालय प्रभारी  अनिल कुमार, डा0 नवीन आर्य, चन्दन सिंह, प्रदेश प्रभारी युवा जद (यू0) नूरूल होद्दा, प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चन्द्रवंशी, अप्सरा मिश्र, प्रियरंजन पटेल, पंकज सिंह, भगीरथ कुशवाहा, बिलट कुशवाहा, दिनेश अरोड़ा, सिद्धांत पटेल, ज्योति पाण्डे, अरविन्द घोष, सुभाष सिंह, कुमार नीरज, सकील अहमद, पवन रजक, रिजवान अंसारी, अनिल सिंह, वंदना सिंह, निवेदिता मिश्रा, दिव्यानी दूबे, ललिता कुमारी, प्रो0 मनोज, ई0 धीरज कुमार सिंह, ओम प्रकास सेतू, पप्पु कुशवाहा, कमलेश शर्मा, अमित यादव, शशिकांत टोली, मंजूर आलम, संजीव झा सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें