गुरुवार, 12 जुलाई 2018

महापौर अशोक लाहोटी गैरों से जीते, अपनों से हारे

लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
जयपुर । नगर निगम जयपुर पंचम बोर्ड की साधारण सभा की 11वीं बैठक में अशोक लाहोटी की अध्यक्षता में निगम के सभासद भवन लालकोठी मुख्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें पहली बार बिना विपक्ष का सदन चलाया गया, जिसमें कांग्रेसी पार्षदों को सदन से बाहर रखा गया, सिर्फ सदन से बाहर ही नहीं, निगम के बाहर पुलिस के द्वारा कांग्रेसी पार्षदों पर लाठियां भी बरसाई गई, जिसमें कई पार्षद घायल हो गये, कांग्रेसी महिला पार्षदों के साथ अभद्रता से पुलिस पेश आई।





बाहर भले ही महापौर के आदेशों पर विपक्षी दलों पर लाठियां बरसाई जा रही थी, लेकिन सदन के अंदर महापौर स्वयं के पार्टी के पार्षदों द्वारा घेरे जा रहे थे। स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटालों का पर्दाफाश करने वाले विपक्षी थे ले​किन भाजपा पार्षद स्मार्ट सिटी के मुदृदे पर खुद की पार्टी के ही मेयर को घेरते नजर आये । स्वच्छता अभियान के तहत सभी भाजपा पार्षद स्वंय की पीठे थपथपाते हुए नजर आ रहे थे, वहीं डोर टू डोर कचरा उठाने का टेन्डर लेने वाली कंपनी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये, जिनमें जयपुर नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक की मिलीभगत होना बताया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें