मंगलवार, 31 जुलाई 2018

राजस्थान भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा 4 अगस्त से उदयपुर संभाग से शुरू होगी

राजस्थान गौरव यात्रा में 134 आमसभाएं होगी, 371 स्थानों पर होगा स्वागत




जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की रचना पूर्ण करके चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। इसी कड़ी में पिछले साढ़े चार साल में किए गए कार्यों से राजस्थान प्रदेश का गौरव जो बढ़ा उसे बताने के लिए प्रदेश भाजपा आगामी 4 अगस्त से राजस्थान गौरव यात्रा निकाल रही है।
इस यात्रा को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, यात्रा के संयोजक गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सह संयोजक अशोक परनामी, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

यात्रा संयोजक गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि राजस्थान भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा 4 अगस्त से उदयपुर संभाग से शुरू होगी। चारभुजा में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा का शुभारंभ होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम वसुंधरा राजे यहां जेके स्टेडियम में पहली आम सभा को संबोधित करेंगे। कटारिया ने बताया कि उदयपुर संभाग में 4 से 10 अगस्त तक यात्रा रहेगी और 23 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।
इसके बाद भरतपुर संभाग में 16 और 17 अगस्त और 19 और 20 अगस्त को यात्रा कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।

  जोधपुर संभाग में 23 से 29 अगस्त तक यात्रा रहेगी और 32 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। बीकानेर संभाग में 2 से 7 सितंबर तक यात्रा रहेगी और 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। कोटा संभाग में 10 से 13 सितंबर तक राजस्थान गौरव यात्रा जायेगी और 16 विधानसभा में भ्रमण करेगी।

 जयपुर संभाग में 16 से 20 सितंबर तक यात्रा रहेगी और 27 विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा जायेगी।  23 और 24 सितंबर और 26 से 30 सितंबर तक यात्रा अजमेर संभाग रहेगी और 27 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। यहां पर यात्रा का समापन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

 राजस्थान गौरव यात्रा कुल 6 हजार 54 किलोमीटर की होगी। इस दौरान 134 आमसभाएं आयोजित होगी और 371 स्थानों पर जगह-जगह स्वागत होगा।

कटारिया ने  बताया कि यह पूरी तरह से प्रदेश भाजपा की यात्रा है और राजस्थान सरकार की यात्रा नहीं है, इस यात्रा का पूरा खर्चा प्रदेश भाजपा ही उठा रही है।  प्रदेश से भी सांसद और भाजपा विधायक राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें