सोमवार, 30 जुलाई 2018

बीजेपी मुख्यालय के सामने गाड़ी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जयपुर। बीजेपी मुख्यालय के बाहर अचानक एक पीकअप गाड़ी में आग लग गई। देखते- देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं गाड़ी में रखा घर का सामान जलकर खाक हो गया।

दरअसल यह गाड़ी एक मकान से दूसरे मकान के लिए सामान शिफ्ट करने के लिए जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी के आगे वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई।

हालांकि गनीमत यह रही कि पीकअप चालक गाड़ी से कूद गया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन गाड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी के बैटरी में फाल्ट होने से यह आग लगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें