जयपुर। महापौर अशोक लाहोटी की अध्यक्षता में नगर निगम जयपुर की (पंचम बोर्ड) की साधारण सभा की ग्यारवीं बैठक 12 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे से नगर निगम के सभागार भवन में आयोजित होगी।
आयुक्त रवि जैन ने बताया कि नगर निगम जयपुर के समस्त जोन में सड़क निर्माण सुधार कार्य करवाये जाने के लिए आर.टी.आई.डी.एफ. एवं हु.यू.डी.सी.ओ. से प्राप्त 100 करोड़ रूपये राषि का मय ब्याज पुनर्भरण वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग द्वारा देय अनुदान राशि के प्रस्ताव एवं नगर निगम जयपुर के समस्त वार्डो में वार्ड वाईज 100 करोड़ रूपये के विकास एवं सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें