मंगलवार, 31 जुलाई 2018

घनश्याम तिवाड़ी ने चुनाव के लिए कसी कमर, भारत वाहिनी ने घोषित किए 7 विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष

राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी की ओर से जयपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष की घोषणा करते हुए जमीनी स्तर पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है।

जयपुर । प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत वाहिनी पार्टी ने अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है।  जयपुर शहर में हुई बैठक में शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने जयपुर की आठ में से सात विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा की।


भाजपा से अलग होने के बार भारत वाहिनी पार्टी का नेतृत्व कर रहे दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी ने नवनियुक्त अध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। पार्टी की तरफ से हवामहल विधानसभा क्षेत्र से नीतेश शर्मा, किशनपोल से मनोज गोयल, मालवीय नगर से राजेश शर्मा, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से राजेश अजमेरा को अध्यक्ष घोषित किया गया है।



वहीं, विद्याधर नगर से आनंद सिंह राठौड़, बगरू से रामगोपाल शर्मा तथा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मनोज शर्मा को अध्यक्ष घोषित किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा से अलग होने के बाद भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें