शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

गुरु पूर्णिमा पर छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में लगाए 50 हजार पौधे

आज गुरू पूर्णिमा के दिन।  हमारे छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के बच्चों में गुरूजनों की पूजा करने के साथ धरती माॅ की पेड लगाकर कर्ज चुकाने का काम किया है।


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश मेंसंचालित 800 छात्रावास एवं 22 आवासीय विद्यालयों एवं जिला कार्यालय व होमस में आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया, जिसमें 47 हजार बच्चे एवं 3 हजार कार्मिकों ने ‘‘एक छात्र-एक पेड़’’ लगाने एवं सार सम्भाल ने की अवधारण के पर पूरे प्रदेष में 50 हजार पौधे लगाये गये।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को गुरूपूर्णिमा के दिन अम्बेडकर भवन परिसर में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अशोक का पेड लगाकर वृक्षारोपणकार्य का शुभारंम किया।

पेड लगाते हुए डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा आज गुरू पूर्णिमा के दिन। इस दिन हमारे छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के बच्चों में गुरूजनों की पूजा करने के साथ धरती माॅ की पेड लगाकर कर्ज चुकाने का काम किया है। बच्चों को ‘‘एक छात्र-एक पेड’’ लगाने के साथ पूरी सार सम्भाल का जिम्मा दिया गया है। जिससे पेड़ बड़ा होकर पर्यावरण को शुद्ध बना सके।

इस अवसर पर डाॅ. चतुर्वेदी ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घर पर लगाने के लिए पौधे वितरित किये। वृक्षारोपण समारोह में विभाग के निदेषक डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि पूरे
प्रदेश में संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ‘‘एक छात्र-एक पेड़’’ पूरे जोष के साथ बच्चों के साथ सभी कार्मिकों व अध्यापकों ने वृक्षारोपण किया गया वही पूरी सार सम्भाल करने का सकंल्प लिया।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक संचित विश्नोई, वित्तीय सलाहकार बृजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेषक अशोक शर्मा, डालचन्द्र वर्मा, रीना शर्मा, उपनिदेषक संघमित्र वरड़रिया व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने छायादार, फलदार एवं फूलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण महोत्सव मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें