प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जारी की गई आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची में दिसम्बर की छाया नजर आ रही है। इस तबादला सूची में प्रमोटी अफसरों का खास ध्यान रखा गया है। इस सूची के बाद प्रदेश के 33 में से 17 जिलों में प्रमोटी कलक्टर हो गए हैं...।
जयपुर । विधानसभा चुनाव से पहले आईएएस और आईपीएस की जारी हुई तबादला सूची में दिसम्बर की छाया दिखाई दे रही है। इस तबादला सूची में सरकार के स्तर पर प्रमोटी अफसरों का खासा ध्यान रखा गया है। इसी सूची के बाद अब राज्य में 33 में से 17 जिलों में प्रमोटी जिला कलक्टर तैनात हैं।
जबकि, पुलिस प्रशासन में 42 में से 23 पदों पर प्रमोटी आईपीएस की तैनाती की गई है। राजनीति के जानकारों मानना है कि इस तबादला सूची में के जरिए सरकार ने अपनी निगाह दिसम्बर पर रखी है। सरकार ने प्रमुख रुप से जाट और एससी-एसटी वर्ग के अफसरों को पोस्टिंग देने को लेकर प्राथमिकता रखी है। इस तबादला सूची के बाद देखें तो राज्य में पुलिस अधीक्षक के पद पर जाट समाज के 14 अफसरों को नियुक्ति दी गई है।
पढ़ेंः मैं अबतक 60 विधानसभा सीटों में घूम चुकी हूं, लेकिन किसी नेता को नहीं पता हमारी योजनाएं क्या है- वसुंधरा
वहीं, सूत्रों का कहना है कि सरकार के जनप्रतिनिधियों ने प्रमोटी अफसरों को फील्ड में तैनात करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इस मांग पर भी सरकार ने ध्यान रखा है। जानकारी के मुताबिक कई अफसरों का तबादला जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर किया गया है। वहीं, राजसमंद में कलक्टर आनंदी को हाल में 4 मई को नियुक्ति दी गई थी। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी की नाराजगी के चलते उनका तबादला कर दिया गया।
जयपुर । विधानसभा चुनाव से पहले आईएएस और आईपीएस की जारी हुई तबादला सूची में दिसम्बर की छाया दिखाई दे रही है। इस तबादला सूची में सरकार के स्तर पर प्रमोटी अफसरों का खासा ध्यान रखा गया है। इसी सूची के बाद अब राज्य में 33 में से 17 जिलों में प्रमोटी जिला कलक्टर तैनात हैं।
जबकि, पुलिस प्रशासन में 42 में से 23 पदों पर प्रमोटी आईपीएस की तैनाती की गई है। राजनीति के जानकारों मानना है कि इस तबादला सूची में के जरिए सरकार ने अपनी निगाह दिसम्बर पर रखी है। सरकार ने प्रमुख रुप से जाट और एससी-एसटी वर्ग के अफसरों को पोस्टिंग देने को लेकर प्राथमिकता रखी है। इस तबादला सूची के बाद देखें तो राज्य में पुलिस अधीक्षक के पद पर जाट समाज के 14 अफसरों को नियुक्ति दी गई है।
पढ़ेंः मैं अबतक 60 विधानसभा सीटों में घूम चुकी हूं, लेकिन किसी नेता को नहीं पता हमारी योजनाएं क्या है- वसुंधरा
वहीं, सूत्रों का कहना है कि सरकार के जनप्रतिनिधियों ने प्रमोटी अफसरों को फील्ड में तैनात करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इस मांग पर भी सरकार ने ध्यान रखा है। जानकारी के मुताबिक कई अफसरों का तबादला जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर किया गया है। वहीं, राजसमंद में कलक्टर आनंदी को हाल में 4 मई को नियुक्ति दी गई थी। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी की नाराजगी के चलते उनका तबादला कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें