बुधवार, 11 जुलाई 2018

मेयर अशोक लाहोटी को सता रहा विरोध का डर

जयपुर। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 12 जुलाई को होगी। वहीं बैठक के साथ ही निगम मेयर अशोक लाहोटी को विरोध का डर भी सताने लगा है। इसका कारण है पिछली बार की साधारण सभा की बैठक में जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की आपस में भिड़ंत हो गई थी।

ऐसे में अब 12 जुलाई को होने वाली साधारण सभा से पहले मेयर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गए हैं। पार्षदों के खिलाफ धरना देने वाले अधिकारियों से मेयर माफी मंगवा रहे हैं। लेकिन आक्रोशित पार्षद माफी मांगने को तैयार नहीं है। मेयर साधारण सभा की बैठक में खुद के विरोध की आशंका से डरे हुए हैं। यही वजह हैं कि पार्षदों और अधिकारियों के बीच तालमेल बैठाने के लिए मेयर को साधारण सभा से 2 दिन पहले बैठक बुलानी पड़ी।


ऐसा माना जा रहा था कि साधारण सभा में मेयर लाहोटी को भाजपा के ही पार्षद घेरने की तैयारी में हैं। उस विरोध से बचने के लिए मेयर ने भाजपा पार्षदों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई। इसमें मेयर के दबाव के चलते अधिकारियों ने धरने के दौरान पार्षदों के खिलाफ बोले गए शब्दों को वापस लेने की बात कही। लेकिन पार्षद इस मांग पर अडे़ रहें कि दोषियों पर कार्रवाई तो होनी चाहिए।

वहीं बैठक में भाजपा पार्षद मेयर अशोक लाहोटी को ये भी याद दिलाने से न चूके कि उन्हें साधारण सभा से दो दिन पहले ही इस बात की याद क्यों आई।


 इससे पहले नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में पार्षद और निगम अधिकारी आपस में भिड़ गए थे। साधारण सभा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद जहां पार्षदों ने अधिकारियों से माफी मांगने को कहा वहीं अधिकारी मामले को लेकर धरने पर बैठ गए थे। काफी समझाइश के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों माने। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें