गुरुवार, 12 जुलाई 2018

नवीन वयोश्री योजना के संबंध में बैठक कल, उपकरण देने पर होगी चर्चा

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम जयपुर सभासद भवन में नवीन वयोश्री योजना के संबंध में बैठक आयोजित होगी।

आयुक्त रवि जैन ने बताया कि बैठक में भारत सरकार की नवीन वयोश्री योजनान्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल, वृद्धजनों को जीवन सहायक (श्रवण-यन्त्र, वाॅकर, कृत्रिम दन्त, छड़ी इत्यादी) उपकरण देने चिन्हीकरण करने पर चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर के सभी जोन में चिन्हीकरण षिविर लगाये जाने की कार्ययोजना भी तैयार की जायेगी। बैठक में महापौर अशोक लाहाटी, उप महापौर मनोज भारद्वाज, चिकित्सा, समस्त वार्ड पार्षद स्वयंसेवी संस्थाओं एवं पेंशनर समाज को आमन्त्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें