सोमवार, 30 जुलाई 2018

जयपुर महापौर अशोक लाहोटी लगे है भारतीय जनता पार्टी की लुटिया डुबाने में

हाल ही में राजस्थान प्रवास पर आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था ​कि भाजपा के पदाधिकारीगण जनता के लिये काम करें, टिकिट मिलने की उनको गारंटी नहीं हैं, भाजपा के पदाधिकारीगण भ्री इसी बात को दोहराते आ रहे हैं, इन बातों से जयपुर शहर के महापौर को स्पष्ट हो गया कि उन्हें टिकिट नहीं मिलेगी, इसी कारण  अशोक लाहोटी भारतीय जनता पार्टी की लुटिया डुबाने में लगे हुए है और आम जनता पर आर्थिक बोझ डालकर पार्टी पर से भरोसा उठाने में लग गयें।

राजेन्द्र सिंह गहलोत, स्वतन्त्र पत्रकार 

जयपुर । महापौर अशोक लाहोटी ने तुगलकी फरमान जारी किया है कि चारदीवारी निवासियों से गलियों में कचरा नहीं डालने का शपथपत्र भरवाया जाये, इसके बाद कचरा डालने पर 1 से 5 हजार तक जुर्माना वसूला जाये, कोई जुर्माना नहीं दे तो उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाये। एक समाचार प़त्र ने खबर छापी कि कंपनी पर कार्यवाही नहीं, अनुबंधित कंपनी बीवीजी को सफाई करनी थी, लेकिन अभी तक 35 फीसदी काम भी नहीं हुआ है, इसके बावजूद जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं की गई। एक अन्य  समाचार प़त्र में खबर छपी कि लोगों ने जताई आपत्ति, लोगों ने जनता से जुर्माना वसूलने के निर्देश का विरोध किया और कहा कि बिजली के बिल में सफाई के पैसे दे रहे है फिर जुर्माना किस बात का।

चारदीवारी के तीन लाख वोटों ने तो यहाँ तक कहा कि लगता है महापौर अशोक लाहोटी ने बी.जे.पी.को आगामी चुनावों में हराने की किसी पार्टी से गोपनीय अनुबंध कर लिया है क्योकि राजस्थान का इतिहास रहा है एक बार बी.जे.पी., एक बार कांग्रेस, भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में पार्टी की सरकार फिर से बनाने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन महापौर अशोक लाहोटी को यकीं नहीं है कि फिर सरकार बनेगी, और इन्होने बी.जे.पी.को आगामी चुनावों में हराने की किसी पार्टी से गोपनीय अनुबंध कर लिया है और जनता को, चारदीवारी के तीन लाख वोटों को बी.जे.पी.के विरोध में करने के लिए इस तरह का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है, इसका परिणाम बी.जे.पी.को आगामी चुनावों में भोगना पड़ेगा। चारदीवारी की जनता बी.जे.पी.के पक्ष में है, लेकिन लगता है महापौर अशोक लाहोटी अंदरूनी तौर पर बी.जे.पी के विरुद्ध है, बजाय जनता से शपथपत्र लेने के मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे को महापौर अशोक लाहोटी से शपथपत्र भरवाना चाहिये कि आप अपने कर्त्तव्यपालन में असफल रहे है, इसलिए आप स्वयं बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से महापौर के पद से पार्टी के हित में त्यागपत्र दे रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें