शनिवार, 14 जुलाई 2018

वृद्धजनों को समान जीवन जीने में सभी सहयोग करे डाॅ. चतुर्वेदी

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक बीपीएल वृद्धजनों को आत्मसम्मान जीवन जीने के लिए सहायक उपकरण दिलाने में हमसब को सहयोग करना है।
डा. चतुर्वेदी शुक्रवार को नगर निगम जयपुर के सभासद भवन में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 20 जुलाई 2018 में नगर निगम क्षेत्र में जोन वाईज आयोजित चिन्हिकरण षिविरों तैयारियों के संम्बन्ध में वार्ड पार्षदो, निगम अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने डा. चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बुर्जेगों को राहत देने कार्य किया जा रहा, बुर्जेगों के आवश्यतानुसार सुनने, आॅख, चश्मे एवं चलने फिरने के लिए व्हील चेयर व वाकर आदि उपकरण उपलब्ध कराये जायेगें। इसलिए सभी वार्ड पार्षदों की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में ऐसे बुर्जेगों को चिन्हिकरण कराकर सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कड़ी बनकर कार्य करे क्योंकि वार्ड पार्षद सभी से जोड़ने वाली पहली कड़ी है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अशोक लाहोटी ने कहा कि नगर निगम जयपुर को स्वच्छता कार्य में बड़ी ऊचाई पर लाया है। उन्होंने इसी भावना से निगम के सभी जनप्रतिनिधि अधिकारीयों एवं कर्मचारी आपसी टीम से शहर के पात्र वृद्धजनों को उपकरण दिलाने रिकाॅर्ड बनाने में अहम योगदान देने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक डा. समित शर्मा ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना में लाभ पहुंचाने, वृद्धजनों का चिन्हिकरण के लिए आयोजित शिविरों पात्रता का पावर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तर से जानकारी दी।
उन्होंने पार्षदों एवं निगम के अधिकारियों से आग्रह किया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा बुर्जगों को लाभ पहुंचाने में मदद करे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त  रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त  हरसहाय मीना, सभी जोन के उपायुक्त नगर निगम विभिन्न समितियों के चैयरमेन एवं वार्ड पार्षद एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
शिविरों की तिथि निर्धारित
नगर निगम जयपुर में जोन वाईज लगाये जाने वाले शिविरों की तिथि निर्धारित की गयी। निर्धारित की तिथि के अनुसार 20 जुलाई को जोन संगानेर में, 23 जुलाई को मानसरोवर में, 24 जुलाई को सिविल लाईन्स में, 25 जुलाई को हवामहल पूर्व में, 26 जुलाई को हवामहल पष्चिम में, 27 जुलाई को मोती डूंगरी में, 30 जुलाई को विद्याधर नगर एवं 31 जुलाई 2018 को जोन आमेर में चिन्हिकरण शिविरों लगाये जायेगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें