सोमवार, 9 जुलाई 2018

खेत बचाओ, किसान बचाओ यात्रा निकालेंगे नगेन्द्र

जयपुर । जयपुर जिले के समस्त किसानों की खेती, पशुपालन व जमीन अवाप्ति से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण तथा किसानों के द्वारा उत्पादित की गई दूध, सब्जी व फसल का सरकार से उचित मूल्य दिलवाने हेतु सम्पूर्ण जयपुर जिला ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जागरूक व संगठित करने के लिए बुधबार दिनांक 11 जुलाई 2018 से डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में "खेत बचाओं किसान बचाओ यात्रा प्रारम्भ की जा रही है। “खेत बचाओं किसान बचाओ यात्रा के द्वारा जयपुर जिले के लगभंग सभी गाँवों में से प्रत्येक में किसान सभायें आयोजित कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें जागरूक व संगठित किया जायेगा। “खेत बचाओ किसान बचाओ यात्रा के सम्पूर्ण होने पर जयपुर जिले के सभी किसानों की विशाल "किसान महापंचायत” बुलाई जायेगी। जिसके द्वारा | किसानों की सभी माँगों को मानने के लिए सरकार को झुकने पर मजबूर किया जायेगा। इस "किसान महापंचायत” की तारीख भी जल्दी ही घोषित की जायेगी।
“खेत बचाओं किसान बचाओ यात्रा” के संयोजक डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहाँ पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जयपुर जिले का किसान पानी की कमी से जूझते हुए विषम परिस्थितियों में खेती व पशुपालन कर अपना जीवन यापन करने हेतु जी तोड़ मेहनत कर दूध, सब्जी और फसल का उत्पादन करता है। लेकिन एक ओर सरकार के द्वारा किसानों द्वारा उत्पादित दूध, सब्जी व फसल का उचित मूल्य मिलना तो दूर लागत भी नहीं मिल पाती है। वहीं दूसरी ओर सरकार गरीब किसानों की जमीन अवाप्त कर उन्हें अपने ही शहर में शरणार्थी बनने को मजबूर कर रही है। जमीन अवाप्त होने पर उचित मुआवजा मिलना तो दूर, जो मिलता है। उसके लिए भी दर-दर भटकना पड़ता है।
डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि समय-समय पर किसानों के द्वारा दूध, दही, सब्जी व फसल के सही दाम की मांग को लेकर तथा जमीन अ​वाप्ति के विरोध में आंदोलन किए गए लेकिन वे एक गाँव या ग्राम पंचायत या तहसील तक ही सीमित रहने के कारण पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाये। इसका एकमात्र कारण जयपुर जिले के किसानों में जागरूकता की कमी व आपसी तालमेल का अभाव है।
डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर जिले के किसानों को उनका हक तभी ​मिल पायेगा जब वे जागरूक एवं संगठित होकर आन्दोलन करेंगे। "खेत बचाओं किसान बचाओ यात्रा” के माध्यम से ना केवल किसानों को जागरूक किया जायेगा बल्कि सम्पूर्ण जयपुर जिले के किसानों के एक मजबूत संगठन की नींव रखी जायेगी जिसके बलबूते पर एक मजबूत संगठित आन्दोलन खड़ा होगा और सरकार को किसानों की माँगे मानने पर मजबूर होना पड़ेगा।  डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि “खेत बचाओं किसान बचाओ। यात्रा के दौरान किसानों के बीच प्रमुख समस्याओं व माँगों पर चर्चा की जायेगी जिनमें दूध, सब्जी व फसल के उचित दाम, बिजली, पानी, खाद व । बीज की उपलब्धता, किसानों को पेंशन, जमीन अवाप्ति प्रमुख है। .
डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने विश्वास जताया कि "खेत बचाओं किसान बचाओ यात्रा के माध्यम से जयपुर जिले के किसानों का एक मजबूत संगठन तैयार होगा जिसके द्वारा जयपुर में किसानों की एक विशाल " किसान महापंचायत" आहूत की जाकर सरकार को किसानों की माँगे मानने के लिए झुकने पर मजबूर किया जायेगा और किसानों को उनका वाजिब हक दिलाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें