जयपुर। मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम कांग्रेसियों के हंगामे का अखाड़ा बनता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस बहाने अपने शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इसी तरह मालवीय नगर विधानसभा में सोमवार को आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम भी हंगामे की भेंट चढ़ गया।
मालवीय नगर विस सीट की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के कार्यकर्ताओं को नाम की टी-शर्ट पहन देखकर अन्य टिकट के उमीदवार समर्थक उखड़ गए। उन्होंने कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर सवाल दागते हुए कहा कि रविवार को सिविल लाइंस में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव में जब आपने विजयशंकर तिवाड़ी को इस बात के लिए निकाल दिया था तो आज अर्चना शर्मा के समर्थकों को नाम लिखी टीशर्ट पहनकर कैसे आने दिया।
इस मुद्दे पर चर्चा समाप्त भी नही हुई थी की एक उम्मीदवार मोहित सोनी को मंच पर ना बैठाने की बात पर कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। अर्चना शर्मा और मोहित सोनी में समर्थकों को शांत करने के लिए तीखी बहस भी हुई। उम्मीदवार पवन गोयल को पीछे जगह मिली तो गिरीश पारीक को तो मंच के पास तक नही आने दिया गया। प्रताप सिंह खाचरियावास को माइक हाथ में लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को व्यवस्थित करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। एक बारगी तो गर्मा-गर्मी को देख एआईसीसी सचिव विवेक बंसल को भी सीट से खड़ा होना पड़ा।
मालवीय नगर विस सीट की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के कार्यकर्ताओं को नाम की टी-शर्ट पहन देखकर अन्य टिकट के उमीदवार समर्थक उखड़ गए। उन्होंने कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर सवाल दागते हुए कहा कि रविवार को सिविल लाइंस में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव में जब आपने विजयशंकर तिवाड़ी को इस बात के लिए निकाल दिया था तो आज अर्चना शर्मा के समर्थकों को नाम लिखी टीशर्ट पहनकर कैसे आने दिया।
इस मुद्दे पर चर्चा समाप्त भी नही हुई थी की एक उम्मीदवार मोहित सोनी को मंच पर ना बैठाने की बात पर कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। अर्चना शर्मा और मोहित सोनी में समर्थकों को शांत करने के लिए तीखी बहस भी हुई। उम्मीदवार पवन गोयल को पीछे जगह मिली तो गिरीश पारीक को तो मंच के पास तक नही आने दिया गया। प्रताप सिंह खाचरियावास को माइक हाथ में लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को व्यवस्थित करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। एक बारगी तो गर्मा-गर्मी को देख एआईसीसी सचिव विवेक बंसल को भी सीट से खड़ा होना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें