गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जयपुर नगर निगम में पुलिस और कांग्रेसी पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की, कई पार्षदों के कपड़े फटे

जयपुर। नगर निगम में आयोजित साधारण सभा हंगामे के साथ शुरू हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के पार्षदों ने निगम के बाहर जमकर हंगाम काटा। पुलिस और कांग्रेसी पार्षदों में जमकर धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान कई पार्षदों के कपड़े भी फट गए।

बैठक शुरू होने वाली ही थी इसी बीच कांग्रेस पार्षद सभा के अंदर उपनेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिघांनिया के साथ पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही पार्षद सभा के अंदर जाने लगे पुलिस ने बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस ओर कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़ गए। पुलिस और कांग्रेसी पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेसी पार्षदों के कपडे तक फट गए।



ये है पूरा मामला-
दरअसल, पिछली बैठक भी पार्षदों की वजह से हंगामे दार हुई थी। जिसके बाद महापौर अशोक लाहोटी ने उपनेता प्रतिपक्ष धर्म सिंह को तीन बैठकों के लिए निलम्बित किया था। ऐसे में धर्म सिंह जब अंदर जाने लगे तो उनके साथ जा रहे सभी पार्षदों को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें