जयपुर। प्रदेश के 52 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)से जुड़ी विभिन्न जातियों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इसके लिए अपने ओबीसी नेताओं को फील्ड में उतार दिया है, जो ओबीसी जातियों के बीच जाकर उन्हें कांग्रेस की रीति नीतियों और ओबीसी जातियों के लिए कांग्रेस सरकारों की ओरसे पूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी देंगे। इसी को लेकर 28 जुलाई को कांग्रेस ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित होने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में ओबीसी विभाग के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यू राव, प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि प्रदेश कार्यकाऱिणी की बैठक में कांग्रेस से जुड़े ओबीसी नेताओं को ये संदेश देकर ओबीसी जातियों के बीच भेजा जाएगा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने ओबीसी जातियों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है और विधानसभा चुनाव में पार्टी ओबीसी जातियों को प्रतिनिधित्व देगी। दिल्ली में हुए ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओबीसी जातियों को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही थी।
हर जिले में होंगे कार्यक्रम
बताया जाता है कि ओबीसी जातियों को लुभाने के लिए कांग्रेस की ओर से हर जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे,जिसमें कांग्रेस सरकारों की ओर से ओबीसी जातियों के लिए कामों को बताया जाएगा। इसके बाद ओबीसी विभाग की एक बड़ा सम्मेलन जयपुर में आयोजित होगा।
हर जिले में होंगे कार्यक्रम
बताया जाता है कि ओबीसी जातियों को लुभाने के लिए कांग्रेस की ओर से हर जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे,जिसमें कांग्रेस सरकारों की ओर से ओबीसी जातियों के लिए कामों को बताया जाएगा। इसके बाद ओबीसी विभाग की एक बड़ा सम्मेलन जयपुर में आयोजित होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें