सोमवार, 9 जुलाई 2018

क्या नेता प्रतिपक्ष के बिना होगी जयपुर नगर निगम की साधारण सभा

जयपुर। नगर निगम जयपुर की (पंचम बोर्ड) की साधारण सभा की ग्यारवीं बैठक 12 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे से नगर निगम के सभागार भवन में होने जा रही है। इसमें यह तो तय है कि सभा की अध्यक्षता महापौर अशोक लाहोटी करेंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं हो पा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका कौन अदा करेगा। कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए ​नेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह को महापौर अशोक लाहोटी ने नेता प्रतिपक्ष मानने से ही इनकार कर दिया है।
महापौर के इस इनकार से अब एक नई खींचतान की स्थिति पैदा हो गई है। अब देखना यह होगा कि 12 जुलाई को होने वाली साधारण सभा की बैठक में विपक्ष अपनी बात किस प्रकार रख पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें