जयपुर। इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट वितरण के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने दिनभर टिकटार्थियों से अलग-अलग मुलाकात कर ग्राउंड रिपोर्ट ली। खासाकोठी में सोमवार रात 11 बजे तक टिकटार्थियों की भीड़ लगी रही और मिलने-मिलाने का सिलसिला चलता रहा। हालांकि स्क्रीन कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा तो शाम सात बजे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी,
लेकिन कमेटी के दो सदस्य शाकिर सनादी और ललितेश त्रिपाठी दिनभर टिकटार्थियों से मिलते रहे। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने टिकटार्थियों से क्षेत्र के जातिगत समीकरणों, पिछले विधानसभा चुनाव में हार और इस बार जीत का क्या फॉर्मूला रहेगा, इस पर सवाल किए। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी ने टिकटार्थियों से खुद के अलावा क्षेत्र में दूसरे सक्रिय दूसरे नेताओं के बारे में भी फीड बैक लिया कि अगर उनको टिकट दिया गया तो उनकी जीत का आधार क्या होगा।
हर एक सीट पर निगाहें
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के पास प्रदेश की सभी 200 सीटों के आंकड़े भी नजर दिखे। जिस विधानसभा क्षेत्र का टिकटार्थी कमेटी के सदस्यों के पास जाता, कमेटी के सदस्य उसी सीट के आंकड़े अपने सामने रखकर टिकटार्थी के सवाल जवाब करते।इससे पहले स्कीनिंग कमेटी के सदस्यों, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा के बाद कमेटी का ये पहला प्रदेश दौरा था। कमेटी के अभी कई दौरे और होने हैं। कमेटी प्रत्येक विधानसभा सीट पर तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर एआईसीसी को सौंपेगी।
लेकिन कमेटी के दो सदस्य शाकिर सनादी और ललितेश त्रिपाठी दिनभर टिकटार्थियों से मिलते रहे। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने टिकटार्थियों से क्षेत्र के जातिगत समीकरणों, पिछले विधानसभा चुनाव में हार और इस बार जीत का क्या फॉर्मूला रहेगा, इस पर सवाल किए। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी ने टिकटार्थियों से खुद के अलावा क्षेत्र में दूसरे सक्रिय दूसरे नेताओं के बारे में भी फीड बैक लिया कि अगर उनको टिकट दिया गया तो उनकी जीत का आधार क्या होगा।
हर एक सीट पर निगाहें
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के पास प्रदेश की सभी 200 सीटों के आंकड़े भी नजर दिखे। जिस विधानसभा क्षेत्र का टिकटार्थी कमेटी के सदस्यों के पास जाता, कमेटी के सदस्य उसी सीट के आंकड़े अपने सामने रखकर टिकटार्थी के सवाल जवाब करते।इससे पहले स्कीनिंग कमेटी के सदस्यों, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा के बाद कमेटी का ये पहला प्रदेश दौरा था। कमेटी के अभी कई दौरे और होने हैं। कमेटी प्रत्येक विधानसभा सीट पर तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर एआईसीसी को सौंपेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें