बाबा उमाकांत जी महाराज का फकीरी फरमान
आगामी दिनांक 17 अगस्त 2018 दिन शुक्रवार को जो भी शाकाहारी सदाचारी व्यक्ति अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जयगुरुदेव नाम का झंडा फहराएगा या जय गुरुदेव नाम की पट्टिका लगाएंगे उनके आगे आने वाले खराब समय से रक्षा होगी।
भविष्य भारत मे गऊ हत्या बन्द हो जाएगी और सिर्फ गऊ हत्या ही नहीं बल्कि किसी भी जीव की हिंसा - हत्या नही होगी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भी शराब,मांस की दुकान नही होगी। रात के 12 बजे किसी भी सड़क पर कोई महिला निकलेगी तो किसी की नियत खराब नही होगी । समय पर जाड़ा, गर्मी,बरसात होगी। और भारत विश्व का गुरु होगा।जयपुर । आज जयपुर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आध्यत्मिक सत्संग सुनाते हुये बाबा उमाकान्त जी महाराज ने गुरु का महत्व बताते हुये कहा कि गुरु एक पावर है कोई दाढ़ी बाल वेशभूषा का नाम नहीं होता। गुरु एक पावर एक शक्ति होती है जिसके माध्यम से कोइ भी शाकाहारी सदाचारी इंसान मृत्युलोक से लेकर ऊपर के मंडलों की यात्रा को निर्विघ्नं पूरा कर सकता है। गुरु के पास जाने से ही भौतिक जगत में कला सीखने को मिलती है और तमाम तरह की विघ्न बाधाओं से भी बचा जा सकता है। इसलिए कहा गया है कि - सतगुरु की महिमा अनंत अनंत किया उपकार
दुःख निवारण गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सतसंग सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि मनुष्य शरीर, ईश्वर को पाने के लिए मिला था लेकिन आपने इसे भोगों में लगा दिया और पाप करने लगे । मांस खाने लगे ,शराब पीने लगे और चोरी, व्यभिचार करने लगे। देखो शराब में तो है एक हजार बुराइया है ये अपराध और भ्रष्टाचार की जननी है । अगर अभी देश मे शराब बन्द करा दी जाए तो 50 प्रतिशत अपराध और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएंगे। महाराज जी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व को मनाने के लिये देश-विदेश से लाखों भक्तगण पधारे। सतसंग के पश्चात महाराज जी द्वारा पूजन किया गया उसके पश्चात प्रशाद का वितरण हुआ। प्रसाद का महत्व बताते हुये पूज्य महाराज जी ने बताया कि हारी-बीमारी, दुख, तकलीफों, परेशानियों में जयगुरुदेव नाम बोलकर गृहण करने से फायदा मिलेगा में लाखों की भीड़ के बावजूद लोगों ने कतारबद्ध होकर पूरे अनुशासन से प्रयास लिया। इतना ही नही महाराज जी ने भी सत्संग के बाद हर एक प्रेमी से मिलकर उनके दुख तकलीफों को सुनकर उनका समाधान भी बताया।
महाराज जी की भविष्यवाणीयाँ
महाराज जी ने सत्संग में बताया कि भविष्य भारत मे गऊ हत्या बन्द हो जाएगी और सिर्फ गऊ हत्या ही नहीं बल्कि किसी भी जीव की हिंसा - हत्या नही होगी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भी शराब,मांस की दुकान नही होगी। रात के 12 बजे किसी भी सड़क पर कोई महिला निकलेगी तो किसी की नियत खराब नही होगी । समय पर जाड़ा, गर्मी,बरसात होगी। और भारत विश्व का गुरु होगा।
बाबा उमाकांत जी महाराज का फकीरी फरमानआगामी दिनांक 17 अगस्त 2018 दिन शुक्रवार को जो भी शाकाहारी सदाचारी व्यक्ति अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जयगुरुदेव नाम का झंडा फहराएगा या जय गुरुदेव नाम की पट्टिका लगाएंगे उनके आगे आने वाले खराब समय से रक्षा होगी।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन तक के तत्वाधान में दहेज रहित 7 विवाह संपन्न हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें