शनिवार, 28 जुलाई 2018

प्रदेश भाजपाकी राजस्थान गौरव यात्रा सांसदों करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र के विधानक्षेत्रों में प्रवास

जयपुर । प्रदेश भाजपा की 4 अगस्त से शुरू होने जा रही राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों की बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि बैठक में मौजूद सांसदों को राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में कम के कम एक दिन का प्रवास करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सांसद सक्रिय रूप से एक कार्यकर्ता की तरह अपनी भागीदारी निभायेंगे। सैनी ने इस मौके पर प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया।

भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि मानकर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी सरकार की रीतियों एवं नीतियों से समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी अवगत कराना हम सभी का दायित्व है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार आम जनता के विकास के लिए अनवरत कार्य कर रही है। आज राजस्थान प्रदेश सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को पूरे देश में एक अभूतपूर्व मिसाल के रूप में सराहा जा रहा है।

चन्द्रशेखर ने सभी सांसदों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में वहां के निवासियों को उपयात्रा के माध्यम से विकास की इस निरंतर चल रही प्रक्रिया से जोड़ेंगे और मुख्यमंत्री की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ द्वारा आमजनता को राजस्थान सरकार के जनहितकारी कार्यों से अवगत कराएंगे तथा राजस्थान के गौरव को बरकरार रखने के लिए जनता से एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान करेंगे।

    राजस्थान गौरव यात्रा का कार्यक्रम तय हो चुका है और 4 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा 40 दिन तक सभी संभागों को कवर करेगी। साथ ही इस यात्रा का समापन अजमेर संभाग में होगा और यात्रा के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मौजूद रहेंगे। वहीं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें