रविवार, 29 जुलाई 2018

हम कांग्रेस और भाजपा की तरह चुनाव नहीं लड़ रहे है

आप का घोषणा पत्र - बच्चे-बच्चे को पता हो, इस बात का ख्याल रखा जा रहा है



जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपना घोषणा पत्र 30 अगस्त तक जारी कर देगी। यह घोषणा पत्र दिल्ली सरकार की तर्ज पर मुद्दों पर आधारित होगा।

यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में विधायक सौरभ भारद्वाज तथा अलका लांबा ने शनिवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह घोषणा पत्र पारंपरिक चुनावी घोषणा पत्र की तरह नहीं होगा। इसे एयर कंडीशन कमरे में बैठकर या फिर पांच साल पुराने घोषणा पत्र में कट—पेस्ट कर नहीं तैयार किया जा रहा। यह घोषणा पत्र मुद्दों पर आधारित होगा। दिल्ली की तर्ज पर इन मुद्दों के लिए जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। उनके सुझावों पर एक्सपर्ट की टीम उनके समाधान के लिए सुझाव देगी और फिर इन्हें जनता के सामने रखा जाएगा।



विधायक भारद्धाज ने बताया कि राजस्थान में 22 सेक्टर को आधार बनाकर ये घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। इसमें किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि सभी मुद्दों को फोकस किया जा रहा है। यह घोषणा पत्र 70 प्वाइंट का होगा और 30 अगस्त तक इसे जारी कर दिया जाएगा। दिल्ली की तरह घोषणा पत्र की बातें बच्चे—बच्चे को पता हो, इस बात का ख्याल रखा जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र दिल्ली से तैयार होकर नहीं आएगा, यह आम आदमी के मन में क्या है?, उस पर आधारित होगा। लांबा ने कहा कि हम कांग्रेस और भाजपा की तरह चुनाव नहीं लड़ रहे है। भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर हुए ड्रामे और कांग्रेस में सीएम की दावेदारी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकशी के बारे में सभी जानते है। आप केवल जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें