शनिवार, 28 जुलाई 2018

पांडे की चेतावनी, अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं को चुनाव में नहीं मिलेगा मौका

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे ने प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं को निर्देशित किया है कि अनर्गल बयानबाजी व औचित्यहीन वक्तव्य नहीं दें।
उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी नेताओं से अपील की है कि कोई भी ऐसा बयान जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ हो उसे नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हाईकमान ऐसे सभी गैर जिम्मेदराना वक्तव्यों के प्रति बेहद गंभीर है और ऐसी सभी घटनाक्रमों का सीधा संज्ञान हाईकमान द्वारा लिया जा रहा है।

पाण्डे ने कहा कि पार्टी के सभी निष्ठावान नेताओं को अनुचित बयानबाजी से दूर रहना चाहिए क्योंकि जानबूझकर अथवा गैर इरादतन जारी बयानों से विपक्षी पार्टी को अनावश्यक मुद्दा मिल जाता है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।

उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसजन का दायित्व है कि ऐसा कोई अवसर विपक्षी दलों को सुलभ नहीं करवायें जिससे पार्टी को नुकसान पहुॅंचे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान में व्याप्त भाजपा की अराजकता से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलवाना है, इसलिए हम सबको जनहित में प्राण-प्रण से लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव राहुल गॉंधी के नेतृत्व में होंगे जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं का सामूहिक योगदान व भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी लाईन से इतर दिये जाने वाले प्रत्येक बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है, ऐसे में बयानबाजी करने वाले नेताओं को भविष्य में चुनाव में भागीदारी से वंचित भी रखा जा सकता है।

पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें संगठन में व्याप्त आंतरिक लोकतंत्र का बड़ा महत्व है, इसलिए हर नेता को आभास होना चाहिए कि अपनी बात को पार्टी मंच पर उठाए ना कि सार्वजनिक बयानबाजी कर पूरी तरह से नकारा साबित हुई भाजपा सरकार के लोगों को कांग्रेस के प्रति मुद्दे देकर उसकी जवाबदेही से बचने का मौका दें।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रही है, इसलिए हम सबका दायित्व है कि एकमुखी होकर कांग्रेस की जीत निश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें