जयपुर। सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने सांगानेर के मुख्य बाजार व इसके आस—पास के क्षेत्र में जमा हो रहे बरसाती पानी के निकासी का प्रबन्ध करने के लिये नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा। तिवाड़ी ने पत्र में लिखा है कि सांगानेर बाजार के मुख्य बाजार और इसके आस पास के क्षेत्रों में पानी निकासी के रास्ते बंद होने पर निकासी का प्रबंध नहीं होने से बाजार में पानी भरने लगता है। जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इन नालों की मानसून से पूर्व की जाने वाली सफाई व्यवस्था भी नहीं की गई। तिवाड़ी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिख कर इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करने का आग्रह किया है।
साथ ही उन्होंने जेडीए आयुक्त और कलेक्टर को पत्र लिख कर सांगानेर के बाजार में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवाने को प्राथमिकता देने व ड्रेनेज सिस्टम डवलप करवाने के लिये भी पत्र लिखा है।
साथ ही उन्होंने जेडीए आयुक्त और कलेक्टर को पत्र लिख कर सांगानेर के बाजार में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवाने को प्राथमिकता देने व ड्रेनेज सिस्टम डवलप करवाने के लिये भी पत्र लिखा है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें