शनिवार, 28 जुलाई 2018

खुद गुण चोर है घनश्याम तिवाड़ी - मुकेश पारीक

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने घनश्याम तिवाड़ी द्वारा गौरव यात्रा का नाम चुराने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि तिवाड़ी भूल रहे है कि भाजपा ने ही उनको यहां तक पहुंचाया है। नाम चोर का आरोप लगाने वाले खुद गुण चोर है, जिस पार्टी ने विधायक, मंत्री बनाया उस पार्टी पर नाम चुराने का आरोप उनकी बौखलाहट का परिचायक है।
पारीक ने बताया कि साढ़े चार साल में प्रदेश की सरकार ने राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित किये है। भामाशाह जैसी योजनाओं से प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ा है, गरीबों को राहत मिली है, राजस्थान का गौरव बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें