रविवार, 15 जुलाई 2018

आम जन हुआ परेशान, अभ्यर्थियों ने झेली जिल्लत

 प्रदेश में मानो साइबर आपातकाल लग गया 
जयपुर। दो दिन से परेशान हो रहे प्रदेशवासियों को आज राहत मिलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की लिखित परीक्षा का आज आखिरी दिन है। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए प्रदेशभर में जो इंटरनेट बंद किया उससे हर खास और आम जन प्रभावित हुआ। प्रदेश में मानो साइबर आपातकाल लग गया हो।

परीक्षा में न सिर्फ अाम जनता परेशान हुई, बल्कि अभ्यर्थियों को भी जिल्लत का सामना करना पड़ा। झुंझुनूं में नकल रोकने के नाम पर अ‍भ्‍यार्थियों के कपड़े तक उतरवा दिए गए। लड़कियों के कपड़ों की आस्‍तीने कैंची से काट दी गईं। अभ्यर्थियों की फुल आस्तीन के शर्ट, जूते, जेवर व अन्य सामान परीक्षा केन्द्र से बाहर लावारिस हालत में रखवा दिया गया। और तो और, बाली व कुंडल जब खुले नहीं तो उनको काटकर निकाला गया। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर 10 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई हो। 10 घंटों तक इंटरनेट बंद रहने से नेट बैंकिंग, रेलवे, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ठप रहे, वहीं डिजिटल दुनिया से लोग कट गए। जबकि इंटरनेट बंद करने के बजाय एकमात्र समाधान सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जा सकते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें