बुधवार, 1 अगस्त 2018

भाजपा से अलग होने वाला कोई भी व्यक्ति नेता नहीं बन पाया है - खन्ना

राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जुबानी जंग भी जारी है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है भाजपा से अलग होने वाला कोई भी व्यक्ति नेता नहीं बन पाया है।

जयपुर। राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने जहां तैयारियां तेज कर दी है, वहीं जुबानी जंग भी जारी है। भाजपा से अलग हुए दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी जहां लगातर बयानबाजी कर भाजपा को घेरने में जुटे हैं। वहीं, प्रदेश भाजपा के नेता अपने बयानों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि तिवाड़ी के पार्टी से अलग होने से कोई खतरा नहीं है।

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर जाने वाला आज तक कोई नेता नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विशाल वटवृक्ष बन चुका है और जो पत्ता वृक्ष से टूटकर गिरता है वो सूख जाता है। उन्होंने सीधे तौर पर तिवाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन बयानों से यह जता दिया कि तिवाड़ी वो पत्ता हैं जो भाजपा रुपी वटवृक्ष से टूटकर गिरा है और आज नहीं तो कल उसे सूखना ही है।

जयपुर दौरे पर आए खन्ना ने यह बात प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कही। खन्ना ने कहा कि भाजपा एक संगठित दल है जो विचारधारा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी में बूथ से लेकर अध्यक्ष तक एक संपर्क में हैं और एक सिस्टम में काम करते हैं। लेकिन जो संगठन और विचारधारा से अलग हुआ है उसे कामयाबी नसीब नहीं हुई।

सामूहिक निर्णय से बदला यात्रा का नाम
मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्री की चुनावी यात्रा का नाम बदलकर राजस्थान गौरव यात्रा करने के निर्णय को भी सामूहिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा में हर निर्णय सामूहिक होता है और यात्रा के नाम में परिवर्तन का निर्णय भी सामूहिक रूप से लिया गया है। खन्ना ने बताया कि भाजपा ने राजस्थान का गौरव बढ़ाने का काम किया, जिससे हमने सुराज गौरव यात्रा का नाम बदलकर राजस्थान गौरव यात्रा किया। जिससे देशभर में राजस्थान का नाम हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें