रविवार, 19 अगस्त 2018

राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरा चरण का स्थान बदलने के पीछे यह है कारण

मुख्यमंत्री के राजस्थान गौरव यात्रा को भरतपुर संभाग में निरस्त कर जोधपुर संभाग में शुरू करने के पीछे गुर्जर समाज की धमकी भी बड़ा कारण है।
जयपुर। मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण अब भरतपुर के बजाय जोधपुर संभाग से शुरू होगा। इसकी तारीख की भी घोषणा कर दी गई है, लेकिन क्या कारण रहा जो मुख्यमंत्री को गौरव यात्रा का संभाग बदलना पड़ा।  अब मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का दूसरा चरण जोधपुर संभाग में 24 अगस्त को शुरू होगा। पहले यह 16 अगस्त को भरतपुर संभाग में शुरू होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीमार होने और बाद में उनका निधन होने के कारण भरतपुर संभाग में यात्रा स्थगित करनी पड़ गई।

उधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री के राजस्थान गौरव यात्रा को भरतपुर संभाग में निरस्त कर जोधपुर संभाग में शुरू करने के पीछे गुर्जर समाज की धमकी भी बड़ा कारण है। अगर ऐसा नहीं होता तो यात्रा को फिर से भरतपुर संभाग से ही शुरू किया जाता। संभाग बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी? उधर, गुर्जर समाज सवाई माधोपुर आने वाली राजस्थान गौरव यात्रा को बनास पुल पर रोकने की धमकी दे चुका था। हालांकि कर्नल बैंसला बाद में गौरव यात्रा का विरोध नहीं करने की बात कह चुके थे, लेकिन दो फाड़ हुए गुर्जर समाज के एक गुट द्वारा विरोध करना भी इसके पीछे कारण हो सकता है। गुर्जर आरक्षण मामले में गौरव यात्रा को रोकने की धमकी देने के बाद एक पक्ष सरकार से वार्ता करने आया था तो अपनी जिद पर अड़ा दूसरा पक्ष जाम लगाकर विरोध की रणनीति बनाने में जुटा रहा। मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का दूसरा चरण जोधपुर संभाग में 24 अगस्त को शुरू होगा। यात्रा की शुरुआत तनोट माता मंदिर से होगी।
हो चुकी थीं भरतपुर मैं तैयारियां

 यात्रा जिला प्रभारी पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के नेतृत्व में यात्रा के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। भुसावर में 17 अगस्त को होने वाली सीएम राजे की सभा में भीड़ जुटाने के लिए करीब 150 बस एवं छोटे वाहनों को बुलाया गया था। जिन्हें वापस भेजना पड़ गया। इसके अलावा भुसावर सहित अन्य सभास्थलों कुम्हेर, नगर, कामां और खेरिया मोड़ बयाना में भी टेंट-शामियाने लगाने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली थीं। भुसावर में वाटर प्रूफ डोम तैयार हो चुका था, शेष कार्य किया जा रहा था, जो अब धीमा पड़ गया है।

राठौड़ ने किया था दावा  हालांकि पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ पिछले दिनों सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर खासा कोठी स्थित विधायक दीयाकुमारी के कार्यालय पर मीडिया के सामने दावा कर चुके थे कि गुर्जर समाज द्वारा बनास पुलिया पर गौरव यात्रा को नहीं रोका जाएगा। गुर्जर आरक्षण का मामला जल्द सुलझा दिया जाएगा।

जौनापुरिया ने भी किया आह्वान 

   टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी गौरव यात्रा का तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए थे, हाल ही गंगापुर सिटी में जौनापुरिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने का आह्वान भी किया था, लेकिन यात्रा का स्थान बदलने से उनकी तैयारियों पर विराम-सा लग गया है।

तनोट माता मंदिर से होगी शुरूआत    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण अब 24 अगस्त को जोधपुर संभाग से शुरू होगा। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जोधुपर में यात्रा 23 अगस्त से होनी थी, लेकिन ईद उल अजहा के कारण इसे एक दिन आगे 24 अगस्त से शुरू किया जाएगा। वहीं 26 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण छुट्टी रहेगी।

उदयपुर संभाग में पूरा हुआ पहला चरण

 यात्रा का पहला चरण हाल ही उदयपुर संभाग में पूरा हुआ है। पहले चरण की यात्रा 4 अगस्त को राजसमंद जिले के चारभुजाजी से शुरू हुई थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस यात्रा को रवाना किया था। यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें