सोमवार, 27 अगस्त 2018

हिटलर हैं नरेन्द्र मोदी-स्वामी अग्निवेश

जिस हिंदुत्व की बात आरएसएस करती है वह हमारी संस्कृति में नहीं है. वह हिदुत्व के नाम पर दुष्प्रचार कर रही है. आरएसएस ऐसा कर पूरे विश्व में हिंदूओ को बदनाम कर रही है. हिंदू तो वैदिक संस्कृति, उदारतावादी संस्कृति को मानने वाले हैं. उन्होंने आरएसएस को सवालों के घेरे में लेते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत को जवाब देने की चुनौती दी.  
जयपुर। खुद हुए हमले को लेकर एक बार फिर स्वामी अग्निवेश ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. स्वामी अग्निवेश ने आरोप लगाते हुए हमलों का जिम्मेदार पीएम नरेन्द्र मोदी को बताते हुए माफी मांगने को कहा.

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जन सम्मेलन में हिस्सा लेने जयपुर आए स्वामी अग्निवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की। उन्होंने कहा कि जैसे हिटलर ने युरोपियन लोगों को मार-मार कर भगाया था. वैसे मोदी सरकार मुसलमानों में खौफ पैदा कर मोदी देश की राजनीति कर रहे हैं.

स्वामी अग्निवेश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देने जाते समय जो हमला हुआ उससे भाजपा बच नहीं सकती. मामले में अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अब तक मुझ पर दो हमले हुए हैं. पहले हमले को तो मैंने मान लिया कि उसमें भाजपा का हाथ नहीं था,  लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देने जाते समय जो हमला हुआ उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.

हमला हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं किसी भी भाजपा के नेता ने इस घटना पर खेद व्यक्त नहीं किया है. इसका मतलब साफ है कि इस हमले में उनका हाथ था.

अग्निवेश ने कहा कि वो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन के कहने पर वहां गये थे. इतने दिन बाद भी पीएम मोदी चुप हैं. इसका मतलब साफ है कि मुझ पर हमला उन्हीं के इशारों पर हुआ था. किसी की गमी में जाते समय जो मेरे साथ हुआ वो सही नही था. इस घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए.

वसुंधरा और योगी की सरकार पिला रही है लोगों को शराब
स्वामी अग्निवेश ने आज मोदी सरकार ही नहीं प्रदेश की वसुंधरा सरकार को भी जमकर कोसा. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी गांधी के आदर्शों पर चलने की बात करते हैं, तो वहीं वसुंधरा सरकार लोगों को शराब पिलाकर उनसे पैसे कमा रही है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी ऐसा ही आरोप लगाया.

 उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो प्रधानमंत्री मोदी झाडू लगाने की मंशा शीघ्र ही पूरी हो जाएगी. उन्हें जनता झाडू लगाने लायक ही बना देगी. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मौजूदा सरकार देश में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले किसानों का कॉल्ड ब्लडेड मर्डर कर रही है. इन सभी कर्मों के चलते बीजेपी खुद ही नीचे गिरती जा रही है. केवल उसे धक्का मारना बाकी है. वह खुद ही नीचे गिर जाएगी.

आरएसएस हिंदूओं के गलत स्वरूप की करती है बात
स्वामी ने कहा कि जिस हिंदुत्व की बात आरएसएस करती है वह हमारी संस्कृति में नहीं है. वह हिदुत्व के नाम पर दुष्प्रचार कर रही है. आरएसएस ऐसा कर पूरे विश्व में हिंदूओ को बदनाम कर रही है. हिंदू तो वैदिक संस्कृति, उदारतावादी संस्कृति को मानने वाले हैं. उन्होंने आरएसएस को सवालों के घेरे में लेते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत को जवाब देने की चुनौती दी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें