गुरुवार, 16 अगस्त 2018

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ







मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,

सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें