बुधवार, 29 अगस्त 2018

ब्राह्मण समाज की वाहन रैली 2 को

रेली सर्व समाज एकता एवं सद्भावना बनाये रखकर शान्ति पूर्वक निकाली जायेगी। रैली का
उद्देश्य सभी समाजों को सद्भावना एवं एकता बनाये रखते हुए मौजूदा सरकार को सहयोग करना
मान है। इस रैली को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक निकालने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के होगी। 

जयपुर । अम्बिकाप्रकाश पाठक प्रदेशाध्यक्ष ब्राह्मण समाज राजस्थान के द्वारा वाहन रैली का 02 सितम्बर 2018 प्रातः 10 बजे से पिंजरापोल गौशाला टोंक रोड सांगानेर विधानसभा से शुभारम्भ होगा। रैलीकर्ता संयोजक अम्बिकाप्रकाश पाठक ने बताया कि वाहन रैली रविवार 02 सितम्बर 2010 को सांगानेर विधानसभा टोंक रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला से प्रातः 10 बजे रवाना होकर श्योपुर रोड होते हुए प्रताप नगर सेक्टर 8 से मेन बाजार होते हुए टोक रोड कुम्मा मार्ग से सेक्टर-35 शिकारपुरा , रामवेरी सांगा सेतु चौरडिया पेट्रोल पम्प होते हुए वापिस सांगानेर स्टेडियम में पहुंचेगी।

सर्व प्रथम रेली के मुख्य अतिथि  रामचरण जी बोहरासांसद जयपुर महानगर द्वारा झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया जायेगा। रैली सहयोग के लिए एडवोकेट विजय भारद्वाज के नेतृत्व में 50 युवा अनुशासित वॉलीन्टियर्स लगाये गये हैं जो कि रैली की देखरेख करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। रैली का मार्गदर्शन रविन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा करेंगे। पन्नालाल पत्रकार के नेतृत्व में खोजी पत्रकार टीम का गठन किया जो कि रैली में संभावित परेशानियों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देंगे। रैली का समापन सांगानेर स्टेडियम पर अम्बिकाप्रकाश पाठक द्वारा भाषण सम्बोधन देकर किया जायेगा।

रेली सर्व समाज एकता एवं सद्भावना बनाये रखकर शान्ति पूर्वक निकाली जायेगी। रैली का
उद्देश्य सभी समाजों को सद्भावना एवं एकता बनाये रखते हुए मौजूदा सरकार को सहयोग करना
मान है। इस रैली को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक निकालने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के सहयोग से रेली संयोजक अम्बिकाप्रकाश पाठक की होगी।

इस अवसर पर एडवोकेट विजय भारद्वाजडॉ. शारदा शर्मा, गोपाल भारद्वाज चेतावाला,
अशोक आचार्यरविन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, रवि पाठक, सत्यवीर बैसलानागरमल तिवाडी उपस्थित
रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें