मंगलवार, 21 अगस्त 2018

अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध जोन स्तर पर होगी प्रभावी कार्यवाही-महापौर

जयपुर। नगर निगम जयपुर के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने कहा कि शाहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही जोन स्तर पर की जायेगी। जोन स्तर पर सर्तकत्ता दल जोन उपायुक्त से आपसी चर्चा कर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाने की प्रभावी कार्यवाही करेगे।
डॉ. लाहोटी सोमवार को नगर निगम के सभागार में नगर निगम के जोन उपायुक्तों एवं विभिन्न शाखाओं के उपायुक्तों की बैठक लेकर नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता व सफाई अभियान, अवैघ निर्माण, अतिक्रमणों, पट्टा देने आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।

महापौर ने बताया कि आवेदक को 250 वर्गमीटर आवासीय निर्माण पर आठ मीटर ऊचाई तक की निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण करने पर उसी दिन शपथ पत्र लेकर निर्माण करने स्वीकृतिया जारी होगी। इसी प्रकार पट्टे जारी करने के लिए गठित एम्पायर कमेटी की प्रत्येक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को शााम 4.30 बजे की जायेगी। जिसमें प्राप्त पट्टा जारी करने सम्बन्धित समस्त प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि जोन स्तर 5 सितम्बर 2018 सुसज्जित स्वागत कक्ष तैयार करेगे। इस प्रकार प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी कार्यालय समय में आई कार्ड धारण करगे। उन्होंने बताया कि निगम के जोन कार्यालय में काम में किसी तरह की बाधा नही हो तथा लोगों की समय पर जनसुनवाई के लिए नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों में कार्यालय समय में दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक आमजन से मिलेगे तथा उनके द्वारा बतायी जाने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेगे।

महापौर ने निर्देश दिये कि जोन मे कार्यरत सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्बन्धित जोन के उपायुक्त के निर्देश में काम करने के साथ कार्यो की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। तथा जोन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय छोड़ने से पूर्व मुमेन्ट रजिस्टर में अपनी स्थिति दर्ज कर ही जायेगे।

डॉ. लाहोटी ने बताया कि सभी जोन कार्यालय में गैराज बनाये जायेगे वही गैराज के आस-पास स्थित पेट्रोल पम्प का चिन्हित किया जायेगे। जिससे पेट्रोल डीजल निगम के वाहनों के लिए लिया जा सके।
उन्होंने बताया कि नाम टॉन्सफर करने एवं पट्टों आदि के आवेदन पत्र लेने के लिए जोन कार्यालय पर सिग्लविन्डों की व्यवस्था शीघ्र की जा रही है।महापौर ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर वार्ड में कार्यो की प्राथमिकता तय करे, उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ समय-समय बैठक करने तथा उनके द्वारा बताये जाने वाले जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से निपटाने एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा फोन करने पर तत्काल सुनने के निर्देश दिये।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, सभी जोन उपायुक्त, सर्तकत्ता ,राजस्व, कच्ची बस्ती, कार्मिक, उद्यान, गैराज, शााखा के उपायुक्त एवं मुख्य अभियन्ता आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें