बुधवार, 29 अगस्त 2018

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता कोर्ट ने भेजा समन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता की मेट्रोपोलिटयन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन भेजा है। समन में 28 सितंबर से पहले कोर्ट हाजिर होने के लिए कहा गया है। यह समन टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से दाखिल केस के आधार पर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला यह था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बंगाल में रैली के दौरान कहा था कि यह भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है।

इस रैली के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लीगल नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि अमित शाह ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर शारदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है, जो बिलकुल गलत है। इसलिए शाह 72 घंटे के अंदर अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो उनके उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा। इसी मामले को लेकर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोर्ट में केस दर्ज किया। इसी के आधार पर मेट्रोपोलिटयन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन में 28 सितंबर से पहले कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें