भाजपा से नाराज चल रहे राजपूत समाज ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. जयपुर में हुए सम्मेलन में समाज ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.
जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है. वहीं, भाजपा से नाराज चल रहे राजपूत समाज ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. श्रीसर्व राजपूत व रावणा राजपूत समाज संघर्ष समिति के बैनर तले हुए एक कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने यह ऐलान किया.
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन भाजपा को इस बार चुनाव में चुनौती जरूर देंगे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को इस बार उपचुनाव की तरह समर्थन नहीं दिया जाएगा. वक्ताओं ने सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि समाज विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाएंगे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने 'कमल का फूल, हमारी भूल' पोस्टर का विमोचन भी किया.
साथ ही निर्णय किया कि इस पोस्टर को घर-घर लगाएंगे. गौरतलब है कि राजपूत समाज लम्बे समय से भाजपा से नाराज चल रहा है. आनंदपाल एनकाउंटर, फिल्म पदमावत, राजमहल प्रकरण सहित विभिन्न मामलों को लेकर समाज के लोगों में रोष बरकरार है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें