आनंद कुमार कई अहम पदों पर रह चुके हैं और हाल ही में वे सचिव से प्रमुख सचिव बने थे। वे धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर में कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही हाउसिंग बोर्ड आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा में प्रमुख सचिव का अभी जिम्मा संभाल रहे थे। पंचायतीराज आय़ुक्त का जिम्मा वे संभाल चुके हैं। आनंद कुमार का होम टाउन रेवाड़ी है और उनकी योग्यता एमबीए,बी टेक सिविल इंजीनियरिंग हैं। 1994 बैच के आईएएस हैं और उनका जन्म 25 जून 1967 को हुआ।
जयपुर। राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आनंद कुमार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
आनंद कुमार कई अहम पदों पर रह चुके हैं और हाल ही में वे सचिव से प्रमुख सचिव बने थे। वे धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर में कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही हाउसिंग बोर्ड आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा में प्रमुख सचिव का अभी जिम्मा संभाल रहे थे। पंचायतीराज आय़ुक्त का जिम्मा वे संभाल चुके हैं। आनंद कुमार का होम टाउन रेवाड़ी है और उनकी योग्यता एमबीए,बी टेक सिविल इंजीनियरिंग हैं। 1994 बैच के आईएएस हैं और उनका जन्म 25 जून 1967 को हुआ।
प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2018 को स्वतंत्र- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही उनकी प्राथमिकता है।
एक फोन ने बदल दिया राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी
आखिर अचानक ऐसे क्या कारण रहे कि राज्य के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत को हटाया गया। एकबार तो आदेश मिलते ही भगत को खुद भी विश्वास नहीं हुआ पर कुछ देर में वे सचिवालय से निकल गए। सूत्रों की माने तो नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग से आए फोन ने इस अधिकारी को अपने पद से हटा दिया। यह फोन मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के पास आया और उनसे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदल कर आनंदकुमार को लगाने को कहा गया।
बताया जाता है कि आयोग को अश्विनी भगत के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि वे कार्य के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की 45 लाख फर्जी वोटरों की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं लिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग से मिले निर्देशों की तरीके से पालना नहीं की जा रही है। पिछले कुछ समय से वे अपनी कार्यप्रणाली को लेकर खासे विवादों में रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें