रविवार, 19 अगस्त 2018

भाजपा जयपुर शहर बना किराऐदार

जयपुर। भाजपा के अपने कार्यालय भवन का सपना राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही पूरा नहीं हो पा रहा है। अब तक प्रदेश भाजपा मुख्यालय परिसर में ही बने भवनों में संचालित जयपुर शहर और जयपुर देहात भाजपा के कार्यालयों को खाली करवा लिया गया है।

जयपुर देहात का कार्यालय तो बहुत पहले ही खाली करवा लिया गया था। अब जयपुर शहर के भाजपा कार्यालय को भी पार्टी मुख्यालय परिसर से खाली किया जा रहा है। जयपुर शहर बीजेपी का कार्यालय प्रदेश मुख्यालय से शिफ्ट होकर अपने स्वयं के कार्यालय भवन में नहीं बल्कि किराए के भवन में जा रहा है।


 40 हजार रुपए मासिक किराए पर लिए गए जयपुर शहर भाजपा का नया भवन भी प्रदेश भाजपा मुख्यालय से महज कुछ कदमों के फासले पर ही है। यह स्थिति तो तब है जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने करीब दो साल पहले पार्टी की सभी प्रदेश इकाईयों को सभी जिलों में पार्टी कार्यालय अपने भवन में संचालित करने के निर्देश दिए थे।
जिन जिलों में पार्टी के स्वयं के कार्यालय भवन नहीं हैं, वहां जमीन खरीदकर नया भवन बनाने के आदेश दिए गए थे। प्रदेश में इसके लिए पार्टी ने प्रदेश स्तर पर भवन निर्माण समिति भी बना दी। इस समिति ने अधिकतर जिलों में जमीनें भी चिन्हित कर ली हैं, लेकिन कार्यालय भवन का निर्माण कहीं भी शुरू नहीं हुआ।

इज्जत बचाने के लिए किया जा रहा है शिफ्ट

जयपुर में तो बीजेपी शहर और देहात इकाई जमीन की दरें अधिक होने के कारण जमीन तक चिन्हित नहीं हो पाई। यही कारण रहा कि जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन को जब प्रदेश नेतृत्व की ओर से पार्टी मुख्यालय परिसर में बने शहर कार्यालय को खाली करने के निर्देश दिए गए तो तुरंत इज्जत बचाने के लिए उन्होंने 40 हजार रुपए मासिक में किराए का भवन लिया। जिसमें सामान शिफ्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।
ट्यूबलाइट, पंखे तक निकालकर ले गए
जयपुर शहर भाजपा ने पुराना कार्यालय भवन पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी और संगठन महामंत्री मदनलाल सैनी के निर्देश पर खाली किया। कार्यालय शिफ्टिंग के दौरान भाजपा पदाधिकारियों यहां लगे पंखें, ट्यूबलाइट सहित सभी सामान निकाल कर ले जाया गया।
 पढे:राजस्थान के विवेक कटारा को अशोक गहलोत ने शामिल किया अपनी टीम में
प्रदेश नेतृत्व खाली कराए गए कार्यालय भवन में विजटर्स रूम बनाया जाएगा। प्रदेश मुख्यालय में आने वाले लोग फिर इस विजटर्स रूम में बैठा करेंगे। जिस तरह शहर भाजपा पदाधिकारियों ने यहां लगे पंखे, ट्यूबलाइट तक निकाल लिए। उसके बाद प्रदेश नेतृत्व को खाली कराए गए कार्यालय भवन को वापस तैयार करवाना पड़ेगा। खासतौर पर यहां बैठने और रोशनी सहित हवा पानी के इंतजाम कराने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें