रविवार, 26 अगस्त 2018

आज मैं उपर और दुनिया है नीचे

राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण जोधपुर संभाग से शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान सीएम राजे को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा. जोधपुर जिले के  आम सभा में लोगों ने काले झंडे दिखा दिए. साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ और हनुमान बेनीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए.यात्रा के दौरान कई जगह अब रथ के बजाय हेलीकॉप्टर से पहुंच रही हैं. उन्हें रास्ते में काले झंडे जैसे विरोध प्रदर्शन होने का डर है.
जयपुर। राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसलिए अब सीएम राजे काले झंडों और विरोध प्रदर्शन से बचने के लिए रथ के बजाय अब हेलीकॉप्टर का सहारा ले रही हैं.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण जोधपुर संभाग से शुक्रवार को शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान सीएम राजे को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा. जोधपुर जिले के ओसियां में शनिवार को आम सभा में लोगों ने काले झंडे दिखा दिए. साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ और हनुमान बेनीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए.

इसके बाद ओसियां से बावड़ी जाने के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी के काफिले पर भी पथराव हुआ. इस हमले में कई सरकारी गाड़ियों के कांच टूट गए. हालांकि मुख्यमंत्री इस काफिले में नहीं चल रही थीं. वह ओसियां से बावड़ी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई थीं.


काले झंडों से बचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा :
मुख्यमंत्री राजे यात्रा के दौरान कई जगह अब रथ के बजाय हेलीकॉप्टर से पहुंच रही हैं. उन्हें रास्ते में काले झंडे जैसे विरोध प्रदर्शन होने का डर है. सीएम ने संभाग में यात्रा की शुरुआत अपने रथ से की थी. उसके बाद शुक्रवार को वह शेखाला से ओसियां और ओसियां से बावड़ी हेलिकॉप्टर से गईं। इसके बाद फिर रथ में सवार होकर रात को खेजडला पहुंची।


इससे पहले शुक्रवार को भी सीएम जैसलमेर और पोकरण हेलिकॉप्टर से पहुंची थी। अब 26 से 28 अगस्त तक यात्रा में गैप रहेगा। इसके बाद 29 अगस्त से मारवाड़ में सीएम की यात्रा फिर शुरू होगी। जिसमें  जैतारण, सोजत और पाली में सीएम का हेलिकॉप्टर से पहुंचने का कार्यक्रम संभावित है.

इसके साथ ही कई जगहों पर बीच के स्वागत कार्यक्रम निरस्त करने की तैयारी है. इसकी बड़ी वजह शनिवार को जोधपुर में जगह-जगह हुए विरोध को बताया जा रहा है. अब हर दिन नए सिरे से यात्रा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.

विरोध के डर से यात्रा कार्यक्रम में बदलाव :
राजनैतिक जानकारों के अनुसार प्रदेश भाजपा को यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन होने की आशंका थी. इसलिए पार्टी ने शनिवार को राजस्थान गौरव यात्रा के जोधपुर संभाग के कार्यक्रमों में बदलाव भी किया. भाजपा ने जोधपुर शहर समेत चार विधानसभा क्षेत्रों को यात्रा के दायरे से बाहर कर दिया. वहीं पहले यात्रा का दूसरा चरण जोधपुर शहर में खत्म होना था. अब मुख्यमंत्री पचपदरा विधानसभा के नागाणा में पहुंचकर नागणेची माता के दर्शन कर जोधपुर संभाग की यात्रा को समाप्त करेंगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें