बुधवार, 29 अगस्त 2018

भारतीय युवा शक्ति पार्टी सभी 200 विधानसभाओं में उतारेगी प्रत्याशी

जयपुर। भारतीय युवा शक्ति पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी का चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला होगा। यह बात पूर्व सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीठालाल जैन ने कही। वे जयपुर के मानसरोवर इलाके स्थित दीप स्मृति सभागार में पार्टी के चुनाव चिह्न विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला होने और युवाओं के नाम पार्टी होने के कारण आज राष्ट्रीय खेल दिवस को चुनाव चिह्न के विमोचन के लिए चुना गया है। पार्टी को चुनाव चिह्न मिला है, वह ऐतिहासिक है, जो युवा की सबसे बड़ी जीत है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनाकर नया संदेश देगी। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों एवं विधानसभा अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से काम करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) मुरलीराम गुर्जर ने कहा कि राजस्थान इस बार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा। उन्होंने युवाओं से पार्टी को जिताने की अपील की।   पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता को तीसरा मोर्चा चाहिए। यह पूरे जनता की मांग भी है। पार्टी द्वारा चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला लाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

 संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रूपसिंह डोई ने कहा का राजस्थान में चुनाव लड़ना बड़ी बात नहीं है, लेकिन युवाओं, किसानों, मजदूरों के सम्मान में पार्टी बनाने के लिए जो सहयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष मीठालाल जैन ने किया है, वह सराहनीय है। 
    इससे पूर्व भारत माता एवं मेजर ध्यानचंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद वक्ताओं ने कार्यक्रम में आए लोगों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी की ओर से सभी जिलों में किए गए कार्यक्रमों की वीडियो भी दिखाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें