रविवार, 26 अगस्त 2018

सीएम राजे की यात्रा के दौरान अगर किसी ने पत्थर फेंके हैं तो घटनाक्रम में शामिल लोग कांग्रेस के नहीं हो सकते

सीएम राजे की यात्रा के दौरान अगर किसी ने पत्थर फेंके हैं तो यह निंदनीय कृत्य है। घटनाक्रम में शामिल लोग कांग्रेस के नहीं हो सकते, हो सकता है यह भाजपा की ही चाल हो। कांग्रेस कभी इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाती है जबकि भाजपा हमेशा इस प्रकार की हरकतें करती रही है इन्होंने मीडिया को भी नहीं छोड़ा है।


जयपुर । जोधपुर में राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान पथराव होने की घटना के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है। इस पथराव के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने राजनीतिक विरोधियों को दो टूक कह दिया है, हम किसी से डरने वाले नहीं है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है कि सीएम राजे की यात्रा के दौरान अगर किसी ने पत्थर फेंके हैं तो यह निंदनीय कृत्य है। घटनाक्रम में शामिल लोग कांग्रेस के नहीं हो सकते, हो सकता है यह भाजपा की ही चाल हो। कांग्रेस कभी इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाती है जबकि भाजपा हमेशा इस प्रकार की हरकतें करती रही है इन्होंने मीडिया को भी नहीं छोड़ा है।

आपको बता दे कि जोधपुर संभाग पर राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान शनिवार को सुबह लेकर से देर रात तक हंगामा होता रहा और कई स्थानों पर मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा को काले झंडे भी दिखाए गए। वहीं पीपाड़ सिटी में पथराव हो गया। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें