शनिवार, 25 अगस्त 2018

लैला मजनू की प्रेस कॉन्फ्रेंस तो ​नहीं चली, फिल्म चलेगी या नहीं ?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोड्यूसर इ​म्तियाज अली नर्वस हो गये, जब एक खबरनवीस के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर अभिनीत लैला मजनू फिल्म नहीं देखी तो एक साथी  खबरनवीस ने दूसरा सवाल दाग डाला कि आप यह कहकर क्या अपने आपको बडे साबित करना चाहते है
जयपुर । जगजाहिर विशेष संवाददाता । प्रोड्यूसर इ​म्तियाज अली अपनी 7 सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म लैला मजनू के प्रोमोशन के लिये शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नर्वस हो गये, जब एक खबरनवीस के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर अभिनीत लैला मजनू फिल्म नहीं देखी तो एक साथी  खबरनवीस ने दूसरा सवाल दाग डाला कि आप यह कहकर क्या अपने आपको बडे साबित करना चाहते है, यह ऐसे ही है जैसे नया कलाकार कहे कि वह अमिताभ बच्चन को नहीं जानता, और आपने ही लैला मजनू फिल्म नहीं देखी तो आपकी फिल्म लैला मजनू को कोई देखेगा क्या, आपकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता । इस पर इम्तियाज अली ने कहा मत कीजिये विश्वास, और काफी परेशान हो गये, इसके बाद कुछ ठकुरसुहाती मीठे—मीठे सवालों के जवाब देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर दी, व ठकुरसुहाती करने वालों के अलावा सारे मीडिया को बाउन्सर्स व आयोजकों ने बाहर निकलने का रास्ता दिखा दिया, आयोजक भी बेहद परेशान हो गये, आयोजकों ने तो मीडिया को यह तक नसीहत दे डाली कि मीडिया को ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिये क्योंकि ये हमारे मेहमान है, इस तरह लैला मजनू की प्रेस कॉन्फ्रेंस तो ​नहीं चली, देखना यह है कि फिल्म चलेगी या नहीं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें