अब विभाग भी शुरू करेगा कटौती वर्तमान में बीसलपुर में पानी की आवक नगण्य होने के कारण जयपुर शहर में वितरित किए जा रहे पेयजल में आंशिक कटौती की जाएगी। बीसलपुर से 44 करोड़ लीटर पानी लिया जा रहा है, जिसे घटाकर 35 करोड़ लीटर पानी कर दिया जाएगा।
जयपुर। पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बेहद कम हो गई है। ऐसे में प्रबंधकीय दृष्टि से जलदाय विभाग ने पेयजल की आपूर्ति में आंशिक कटौती करने का निर्णय लिया है।अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश सैनी ने बताया कि वर्तमान में बीसलपुर में पानी की आवक नगण्य होने के कारण जयपुर शहर में वितरित किए जा रहे पेयजल में बुधवार से आंशिक कटौती की जाएगी।
सैनी ने बताया कि वर्तमान में शहर को मिलने वाले पेयजल की अवधि 1 घंटे से 1:30 घंटे के बीच है, इसे घटाकर 45 मिनट से 70 मिनट तक किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में बीसलपुर से 44 करोड़ लीटर पानी लिया जा रहा है, जिसे घटाकर 35 करोड़ लीटर पानी कर दिया जाएगा। इसके अलावा 7 करोड़ लीटर पानी शहर स्थित नलकूपों से पूर्व की भांति लिया जाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें