गुरुवार, 16 अगस्त 2018

देश ने खो दिया विशाल हृदय का धनी एक महान देशभक्त : गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

गहलोत ने अपने शोक संदेश में कहा कि वाजपेयी को एक महान देशभक्त, प्रभावशाली वक्ता, विशाल हृदय के धनी एवं व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूर्ण रूप से वाजपेयी के परिवार के साथ हैं। मैं परमपिता परमेश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। 

            पक्ष-विपक्ष का मान-सम्मान बनाए रखने को हमेशा तत्पर रहे वाजपेयी जी : पायलट 

 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है।

पायलट ने अपने शोक संदेश में कहा कि वाजपेयी महान नेता थे, जिन्होंने राजनीति में सैद्धांतिक मूल्यों को महत्व देकर राजनीति की गरिमा को बढ़ाने का काम किया। वाजपेयी सभी विचारधाराओं का सम्मान करते थे और पक्ष व विपक्ष के मान-सम्मान को कायम रखने के लिए वे हमेशा तत्पर रहे। देश की राजनीति में उनका अति विशिष्ट स्थान रहा है, उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। आज के दौर में उन जैसे राजनेताओं और उनके द्वारा प्रतिपादित मूल्यों की प्रासंगिकता बढ़ गई है।

पायलट ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिरशांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने करने की शक्ति प्रदान करें। 


    अटल बिहारी वाजपेयी मेरे लिए पिता तुल्य और मार्गदर्शक थे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

 पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेरे लिए पिता तुल्य और मार्गदर्शक थे। उनका जाना देश के लिए तो अपूरणीय क्षति है ही, मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक अटल हस्ताक्षर थे, देश के लिए जिनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की सरलता और सहृदयता को याद करते हुए कहा कि वे जब प्रधानमंत्री थे तब उनके साथ मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मुझे मिला, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राजे ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त प्रियजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें