राजस्थान की रेतीली धरा की राजनीति गरमा गई है। विधानसभा चुनाव के मैदान में भाजपा-कांग्रेस के बीच जारी शह-मात के खेल में नया मोड़ आ गया है।
जानकारी के अनुसार राज्यलक्ष्मी ने राजपूत समाज के साथ हुई बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव लडने की इच्छा जताई है। साथ ही इस संबंध में उन्होंने समाज के लोगों से समर्थन भी मांगा है। हालांकि, उन्होंने इस बैठक के दौरान किसी दल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। राज्यलक्ष्मी की ओर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से यहां की जनता की निगाहें भी उनकी तरफ टिक गई है।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि राज्यलक्ष्मी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह तय है कि दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस उन्हें तवज्जो देंगी। हालांकि, चर्चा यह भी है कि उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ है। राज्यलक्ष्मी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें इस तरफ टिकी है कि वे किस दल से मैदान में उतरती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें