बुधवार, 29 अगस्त 2018

पोषण माह पर जिला स्तरीय अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला

जयपुर। समेकित बाल विकास सेवाऐं अंतर्गत विश्व बैंक एवं भारत सरकार के सहयोग से
संचालित पोषण अभियान के तहत् सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जायेगा। पोषण माह के दौरान जिला, ब्लाॅक एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों  पर गतिविधियों का आयोजन कर आमजन तथा समुदाय में  स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में  जानकारी प्रदान की जायेगी।

 आमुखीकरण कार्यशाला में समेकित बाल विकास विभाग के उप निदेशदेकों, बाल विकास परियोजना अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों के साथ-ं साथ अन्य संबन्धित विभागों  यथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य विभाग, शिज्ञा विभाग, पये जल एंव
स्वच्छता विभाग से  राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों  ने भाग लिया।

कार्यशाला के प्रारंभ में श्रीमती सुषमा अरोड़ा, निदेषक, समेकित बाल विकास सेवाऐं ने सभी प्रतिभागियों  का स्वागत करते हुये आमुखीकरण कार्यशाला के संबन्ध में विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में  मुख्य अतिथि के रूप में  प्रमुख -शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रोली सिंह ने सहभागियों  को संबोधित करते हुये बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों  पर उपलब्ध पोषण एवं  स्वास्थ्य संबन्धी सवेंओं की निगरानी हेतु पुरानी व्यवस्थायें  में  परिवर्तन कर नवीन तकनीकों का समावेश कर मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग राज्य में  प्रारंभ किया जा चुका है एवं  इसके परिणाम भी अत्यंत सकारात्मक रहे हैं, इसी को ध्यान में  रखते हुये -शेष रही सभी आंगनबाड़ी कन्द्रों पर -शीघ्र ही स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जायंगे।

आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रस्तुतिकरणों के द्वारा आगामी सितम्बर में पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयोजित की जाने वाली पोषण एवं स्वास्थ्य सबंन्धी गतिविधियों के आयोजन के दौरान सभी सबंन्धित विभागों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की भूमिका के महत्व के बोरंे मेेंं  चर्चा की गयी। इस हेतु आपसी समन्वय एवं  सामन्जस्य के साथ पोषण माह में क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार किये जाने पर बल दिया। उक्त कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में  कार्य करने वाले विभिन्न अंतर्राट्रीय एवं राश्ट्रीय संस्थानों तथा वल्र्डबैंक से  डाॅ. अरविन्द सिंघल (राज्य समन्वयक),
यूनिसेफ से निजामुद्दीन अहमद, श्रीमती वनिता (पो-ुनवजयाण अधिकारी)
एवं टीम आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें