रविवार, 8 जुलाई 2018

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से

जयपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की कड़ी में निर्वाचन विभाग सोमवार से राज्य के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम का आगाज करेगा। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग और 8 राज्यों के विशेषज्ञ अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। जयपुर के हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में 9 से 13 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुख्य निवार्चन अधिकारी अश्विनी भगत करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के केएफ विलफ्रेड, महाराष्ट्र से अरुण आनंदकर, उत्तरप्रदेश के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर दिनेश सिंह और अतीक अहमद, हरियाणा से अश्विनी मलिक, छत्तीसगढ़ से पुलक भट्टाचार्य, त्रिपुरा से डी मधोक, गुजरात से भूपेश जोतानिया, मुनीर वोहरा, महाराष्ट्र से फारोघ मुकंदम, बिहार से प्रियंका सिन्हा और मध्यप्रदेश से रूही खान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षनार्थियों को आदर्श आचार संहिता, चुनाव के दौरान खर्च की जाने वाले व्यय पर निगरानी, पोस्टल बैलट और ईटीबीपी, उम्मीदवार की नाम वापसी और चिन्ह स्वीकृत करने, उम्मीदवारों की योग्यता, उम्मीदवारों का नामांकन, आवेदनों की संवीक्षा, चुनाव के दिन की व्यवस्था, चुनाव के दौरान स्टाफ, पोलिंग पार्टियों का प्रबंधन, दिव्यांगजनों को दी वाली सुविधा, सुविधा-सुगम-समाधान, मतगणना, चुनाव नतीजों की घोषणा, ईवीएम और वीवीपैट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ विस्तार से प्रशिक्षण देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें