अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक पटना के गेट टूगेदर हॉल मेंआयोजित की गई I बैठक की अध्यक्षता युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा “संजू” ने की I बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अभाकाम,युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश के समस्त राजनैतिक दल जातीय आधार पर अपना समीकरण बना रहे है एवं उसी आधार पर विभिन्न लोकसभा एवं विधान सभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार तय कर रहे है I ऐसे में हमें जरूरत है अपने आप को
एक अलग राजनैतिक शक्ति के रूप में स्थापित करने कीI हर राजनीतिक दल अपने स्तर से अलग -अलग जातियो को लुभाने की कोशिश कर रहा है I कायस्थों को भी गोलबंद करने की जरूरत है. आज राजनीति में कायस्थ जाति हाशिये पर जा रही है I बैठक के दौरान उन्होंने संगठन के क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए I बैठक में विशेष तौर पर मौजूद अभाकाम युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन युवाओ से आह्वाहन किया कि वे अपनी शक्ति एवं संगठन का विस्तार करे तथा समाज के लोगों को राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से जागरूक करने का काम युद्धस्तर पर करें I वे समाज के लोगों की मूल समस्याओ से जुड़े एवं यथासंभव उनकी मदद करे I
बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा “संजू” ने कहा कि प्रदेश युवा संभागके द्वारा जिला समितियों का गठन किया गया है तथा जिला अध्यक्ष अपने स्तर विधान सभा, प्रखंड एवं बूथ लेवल तक कमिटी के विस्तार में लगे है I
सभी जिला समितियों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने - अपने जिलो में युवाओं में रोजगारपरक मार्गदर्शन हेतु करियर काउंसिलिंग की व्यवस्था करे Iसाथ ही समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवक - युवतियों के विवाह संपन्न कराने हेतु ठोस कार्यक्रम तय करे तथा दहेज़ रहित विवाह के लिए उन्हें प्रेरित करें I बैठक में उपस्थित महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अभिषेक, प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिन्हा , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू ,महिला संभाग की अघ्यक्ष अपर्णा भारती, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सिन्हा, चेपौफ़ के अध्यक्ष अनूप कुमार, युवा संभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज गुल्लू ,नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डॉ मनीष आनंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ जयपुरियार , उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, युवा संभाग के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष कुमार,संगठन सचिव मनीष आनंद ,पटना महानगर महासचिव सौरभ सिन्हा ,रोहित राज , अजय आजाद, साकेत सिन्हा ,अमित श्रीवास्तव, अंजन दास, राज वर्मा, मनीष सिन्हा, दिगपाल श्रीवास्तव ,डॉ.धीरज सिन्हा, आदि ने अपने विचार व्यक्त कियेI

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें