जयपुर। चुनाव में जीत के लिए क्या-क्या पैतरें अपनाए जाते और किस तरह सीटों को बांटा जाता है, सर्वे किया जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जयपुर में पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने जिन्होने अपनी सीट किशनपोल के साथ ही जयपुर की दो अन्य सीटों हवामहल और आदर्शनगर में जातियों के हिसाब से नहीं बल्कि हिंदू- मुस्लिम के हिसाब से सर्वे करवाया। इस सर्वे को उन्होने सार्वजनिक करते हुए मीडिया में इसे जारी भी कर दिया।
आपको याद होगा जिस तरह से जयपुर जिले के शाहपुरा में मेरा बूथ मेरा गौरव के दिन कांग्रेसी नेता आपस में हाथापाई करते नजर आए थे। उसी दिन जयपुर के किशनपोल में भी कांग्रेस से टिकट के उम्मीदवार पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल और पिछले चुनावों से किशनपेाल से प्रत्याशी अमीन कागजी के बीच नोंकझोंक हुई थी। लेकिन अबकी बार इस विधानसभा में जो कुछ सामने आया है वो इससे पहले कभी पहले नही हुआ था। दरअसल टिकटों की लडाई में नेता इस तरह से मशगूल हो गए है कि वो कांग्रेस की हिंदू-मुस्लिमों की गंगा-जमुना तहजीब के सिद्धान्त को भी भूला बैठे है।
कुछ ऐसा ही किया है जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने जिन्होने अपनी सीट किशनपोल के साथ ही जयपुर की दो अन्य सीटों हवामहल और आदर्शनगर में जातियों के हिसाब से नही बल्कि हिंदू मुस्लिम के हिसाब से सर्वे करवा लिया इस सर्वे को उन्होने सार्वजनिक करते हुए मीडिया में इसे जारी भी कर दिया। ज्योति खण्डेलवाल ने जा सर्वे करवाया उसके हिसाब से किशनपोल विधानसभा में 204023 कुल मतदाता है जिसमें से 127111 हिंदू तो वहीं 90711 मुस्लिम मतदाता है। वहीं हवामहल विधानसभा में 231918 कुल मतदाता है जिनमे से 141207 हिंदू तो 90711 मुस्लिम मतदाता है इसी तरह से आदर्श नगर में 240712 कुल मतदाता है जिनमे से 149099 हिदू और 91515 मुस्लिम है।
इन आंकडो को जारी करके खण्डेलवाल ने कहा है कि जब मतदाताओं की सख्या किशनपोल में सबसे कम है तो फिर ऐसे में किशनपोल से मुस्लिम प्रत्याशी को दो बार से टिकट क्यों दिया जा रहा है। दरअसल ज्योति और अमीन में लम्बे समय से टिकट को लेकर खींचतान चल रही है। ऐसे में ज्योति ने इस तरह के आंकडे जारी कर खुद के लिए टिकट की मांग की है तो वही इस सीट से प्रत्याशी अमीन कागजी ने कहा है कि ये दुख की बात है कि कांग्रेस और जयपुर की गंगा-जमुना तहजीब के बीच कांग्रेसी नेता ही इस तरह के सर्व करवा रहें है।
आपको याद होगा जिस तरह से जयपुर जिले के शाहपुरा में मेरा बूथ मेरा गौरव के दिन कांग्रेसी नेता आपस में हाथापाई करते नजर आए थे। उसी दिन जयपुर के किशनपोल में भी कांग्रेस से टिकट के उम्मीदवार पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल और पिछले चुनावों से किशनपेाल से प्रत्याशी अमीन कागजी के बीच नोंकझोंक हुई थी। लेकिन अबकी बार इस विधानसभा में जो कुछ सामने आया है वो इससे पहले कभी पहले नही हुआ था। दरअसल टिकटों की लडाई में नेता इस तरह से मशगूल हो गए है कि वो कांग्रेस की हिंदू-मुस्लिमों की गंगा-जमुना तहजीब के सिद्धान्त को भी भूला बैठे है।
कुछ ऐसा ही किया है जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने जिन्होने अपनी सीट किशनपोल के साथ ही जयपुर की दो अन्य सीटों हवामहल और आदर्शनगर में जातियों के हिसाब से नही बल्कि हिंदू मुस्लिम के हिसाब से सर्वे करवा लिया इस सर्वे को उन्होने सार्वजनिक करते हुए मीडिया में इसे जारी भी कर दिया। ज्योति खण्डेलवाल ने जा सर्वे करवाया उसके हिसाब से किशनपोल विधानसभा में 204023 कुल मतदाता है जिसमें से 127111 हिंदू तो वहीं 90711 मुस्लिम मतदाता है। वहीं हवामहल विधानसभा में 231918 कुल मतदाता है जिनमे से 141207 हिंदू तो 90711 मुस्लिम मतदाता है इसी तरह से आदर्श नगर में 240712 कुल मतदाता है जिनमे से 149099 हिदू और 91515 मुस्लिम है।
इन आंकडो को जारी करके खण्डेलवाल ने कहा है कि जब मतदाताओं की सख्या किशनपोल में सबसे कम है तो फिर ऐसे में किशनपोल से मुस्लिम प्रत्याशी को दो बार से टिकट क्यों दिया जा रहा है। दरअसल ज्योति और अमीन में लम्बे समय से टिकट को लेकर खींचतान चल रही है। ऐसे में ज्योति ने इस तरह के आंकडे जारी कर खुद के लिए टिकट की मांग की है तो वही इस सीट से प्रत्याशी अमीन कागजी ने कहा है कि ये दुख की बात है कि कांग्रेस और जयपुर की गंगा-जमुना तहजीब के बीच कांग्रेसी नेता ही इस तरह के सर्व करवा रहें है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें