जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान में गुरुवार को पुलिस दिवस बड़ी सादगी से मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 16 अप्रैल 1949 को राजस्थान पुलिस अध्यादेश 1949 के जरिए राजस्थान पुलिस अस्तित्व में आई।
इस दौरान राजस्थान पुलिस ने एक लम्बी यात्रा तय की है। अपराध और अपराधियों से लड़ने के साथ ही राजस्थान पुलिस ने साम्प्रदायिक और जातीय उन्माद से निपटने का काम किया तो प्राकृतिक आपदाओं-विपदाओं का भी सामना किया।
पुलिस दिवस पर पुलिस महकमे की ओर से राज्य, रेंज और जिला स्तर पर कार्यक्रम कर कार्मिकों को सम्मानित किया जाना था. इसके साथ ही राज्यस्तरीय और जिला स्तरीय समारोह भी आयोजित किए जाने थे, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी कार्यक्रम रद्द किए गए है।
राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिसकर्मियों के नाम संदेश दिया है। डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों के साथ ही पुलिस महकमा भी पूरी तरह से जुटा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुसीबतें आती रही है और पुलिस ने इनका मुकाबला भी किया है। ऐसे संकट में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें