जयपुर। तकनीक जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है। जब तकनीक मेड इन इंडिया और मेड इन राजस्थान हो तो यह हमारे गर्व का भी कारण बनती हैं। राजस्थान तकनीक के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है, उसमें प्रदेश के औद्योगिक घरानों का बड़ा योगदान है।
इनमें भी डाटा इंजीनियस ग्लोबल लिमिटेड प्रदेश का परचम वैश्विक स्तर पर लहरा रही हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डाटा इंजीनियस ग्लोबल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अजय डाटा को शुभकामनाएं दी हैं।
कंपनी ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए विशेष फीचर वीडियो मेट ऐप लांच की है। इसके जरिए अनलिमिटेड लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक साथ जुड़ सकते हैं। इसे लैपटॉप और इंटरनेट पर भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ता है। यह मेड इन इंडिया है जिसे जयपुर की कंपनी ने बनाया है।
लॉक डाउन के दौरान व्यवसाय, नौकरी पेशा, उद्यमी, शिक्षा जगत से जुड़े अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेशनल्स के लिए यह वीडियो मीट एप बेहद प्रभावशाली साबित हो सकता है।
वही कंपनी लॉक डाउन के दौरान लोगों के बनने वाले ई पास में भी तकनीकी सहयोगी की भूमिका में है। वहीं, बिजली बिलिंग, ई मित्रा, पुलिस को तकनीकी सहयोग सहित कई क्षेत्रों में कंपनी अपने हुनर की पहचान करवा चुकी है। कंपनी के सीईओ डॉ. अजय डाटा का कहना है कि उनका मकसद है कि आम आदमी को सुविधा मिले। तकनीक उनके जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाए। आम आदमी भी कम खर्च में तकनीकी सुविधाओं और संसाधनों का लाभ उठा सकें। इसकी पहल पिछले 21 वर्ष से लगातार कंपनी कर रही है आने वाले दिनों में भी कंपनी का फोकस इस पर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें