शनिवार, 25 अप्रैल 2020

वकील ने बनियान में की केस की ऑनलाइन पैरवी, न्यायाधीश हुए नाराज

जयपुर। लॉकडाउन के चलते राजस्थान हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई ऑनलाइन की जा रही है हालांकि इस दौरान न्यायाधीशों की तरह वकीलों को अभी अपने यूनिफॉर्म में रहना पड़ता है लेकिन एक बार फिर से एक वकील ने बनियान में ही पैरवी कर इस घटना को दोहरा दिया। 

3 सप्ताह से कम अवधि में दूसरी बार हुई घटना से न्यायाधीश एसपी शर्मा खासे से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि भले ही मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जा रही हो, लेकिन इसमें भी कोर्ट की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। 

अदालत ने लालाराम की जमानत याचिका पर बहस कर रहे वकील रविंद्र कुमार पालीवाल को कहा कि एडवोकेट एक्ट के तहत भी वकील को मुकदमे में पैरवी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना चाहिए। वकील की ओर से बनियान में पैरवी करने का यह दूसरा मामला भी न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा के समक्ष ही घटित हुआ। 


इससे पूर्व 7 अप्रैल को भी एक वकील ने जस्टिस शर्मा के समक्ष ही बनियान में मुकदमे की बहस शुरू कर दी थी, तब न्यायाधीश ने बार पदाधिकारियों को बुलाकर वकील को समझाने को कहा था। दूसरी ओर हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से भी वाद सूची में इस संबंध में स्पष्ट नोट लिखा जाता है कि वकील अपनी यूनिफॉर्म में ही पैरवी करेंगे। इसके बावजूद यह दूसरी घटना घटित हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें